Search

मोस्टवांटेड होने के बाद भी कुख्यात मानव तस्कर की पत्नी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है NIA

Ranchi : मोस्टवांटेड होने के बाद भी कुख्यात मानव तस्कर की पत्नी को एनआईए अबतक गिरफ्तार नहीं कर पाई है. झारखंड में मानव तस्करी के मामलों की जांच कर रही एनआइए की रडार पर कुख्यात मानव तस्कर पन्ना लाल की पत्नी सुनीता देवी है. खूंटी जिले के मुरहू की रहने वाली सुनीता देवी को एनआइए ने कांड संख्या 09/2020 में मोस्ट वांटेड घोषित कर रखा है. इसे भी पढ़ें - पलामू">https://lagatar.in/palamu-bjp-leader-murdered-by-slitting-his-throat-body-recovered-from-car/">पलामू

: बीजेपी नेता की गला रेतकर हत्या, कार से शव बरामद

 साल 2003 से ही मानव तस्करी कर रहे थे

 गौरतलब है कि 18 जून 2019 को खूंटी पुलिस ने पन्ना लाल को गिरफ्तार किया था. पन्ना लाल और उसकी पत्नी सुनीता साल 2003 से ही मानव तस्करी कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने 100 करोड़ की संपत्ति बनाई है. पन्ना लाल झारखंड समेत ओडिशा के विभिन्न जिलों से बच्चों को काम दिलाने के नाम पर बाहर ले जाकर बेच देता था. इसके लिए खासकर सुदूरवर्ती इलाकों के आदिवासी बच्चों को निशाना बनाता था, जो काफी गरीब परिवार से आते थे. इसे भी पढ़ें -दिल्ली">https://lagatar.in/schools-in-delhi-closed-for-a-week-may-soon-lockdown/">दिल्ली

में स्कूल एक हफ्ते के लिए बंद, जल्द लग सकता है लॉकडाउन

 झारखंड में मानव तस्करी की जांच कर रही है NIA

 झारखंड में मानव तस्करी की एनआइए जांच कर रही है. एनआइए मुख्यालय ने झारखंड के बड़े मानव तस्कर माने जाने वाले पन्नालाल के खिलाफ दर्ज मामले की अनुसंधान टेकओवर करने की गुजारिश झारखंड पुलिस से की थी. एनआइए ने टेकओवर करते हुए जांच शुरू कर दी थी. पन्ना लाल के खिलाफ खूंटी की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट में छह अगस्त 2018 को प्राथमिकी दर्ज की गई थी. एनआइए ने इसी प्राथमिकी को टेकओवर करते हुए दो मार्च 2020 को प्राथमिकी दर्ज की है. इस मामले को लेकर एनआइए ने कांड संख्या 1/2020 दर्ज किया है. एनआईए जांच के दौरान पता चला कि आरोपी पन्ना लाल महतो और उसकी पत्नी सुनीता देवी दिल्ली में तीन प्लेसमेंट एजेंसियों की आड़ में इस मानव तस्करी रैकेट को चला रहे थे. वे झारखंड के गरीब और निर्दोष नाबालिग लड़कों और लड़कियों को दिल्ली और पड़ोसी राज्यों में नौकरी दिलाने के बहाने लेकर आते थे, लेकिन उन्हें कभी वेतन नहीं दिया. इसे भी पढ़ें -बसपा">https://lagatar.in/bsp-supremo-mayawatis-mother-dies-cm-yogi-and-akhilesh-yadav-expressed-grief/">बसपा

सुप्रीमो मायावती की मां का निधन, सीएम योगी और अखिलेश यादव ने जताया शोक [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp