Search

NIA ने 10 लाख के इनामी नक्सली से की पूछताछ, मिली कई अहम जानकारी

Ranchi : 10 लाख के इनामी नक्सली बलराम उरांव से एनआईए की पूछताछ जारी है. एनआईए ने बलराम उरांव को सात दिनों के रिमांड पर लेकर पूछताछ  कर रही है.  इस दौरान एनआईए को बलराम ने कई अहम जानकारी दी है. बलराम से लेवी वसूली समेत अन्य मामले को लेकर पूछताछ की है. बलराम उरांव भाकपा (माओवादी) के शीर्ष कार्यकर्ताओं में से एक है. वह लेवी और अन्य अवैध स्रोतों के माध्यम से भारी धन जुटाता था. वह फरार आरोपी छोटू खेटवार, रवींद्र गंझू का करीबी है. पढ़ें - ईडी">https://lagatar.in/nephew-alishahs-confession-before-ed-dawood-ibrahim-sends-10-lakhs-to-the-family-every-month/">ईडी

के समक्ष भांजे अलीशाह का कबूलनामा, दाऊद इब्राहिम हर माह परिवार को भेजता है 10 लाख .
इसे भी पढ़ें - करण">https://lagatar.in/karan-johar-has-an-old-relationship-with-controversies-from-drugs-party-to-these-things-the-name-has-been-added/">करण

जौहर का विवादों से है पुराना नाता, ड्रग्स पार्टी से लेकर इन चीजों में जुड़ चुका है नाम

ऑपरेशन डबल बुल के दौरान हुई थी गिरफ्तार

लोहरदगा जिले के पेशरार थाना क्षेत्र के बुलबुल जंगल में नक्‍सलियों के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाये गये सर्च ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली थी. पुलिस ने 10 लाख रुपये के इनामी भाकपा (माओवादी) जोनल कमांडर बलराम उरांव सहित 9 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. साथ ही एक महिला नक्सली को भी गिरफ्तार किया था. इस अभियान में एक नक्‍सली मारा भी गया था. इनामी नक्सली बलराम पर विभिन्न थाना क्षेत्र में 82 मामले दर्ज हैं. इसे भी पढ़ें - पाकिस्तान">https://lagatar.in/pakistan-imran-khan-will-take-out-the-biggest-freedom-march-today-warns-the-army-danger-of-civil-war/">पाकिस्तान

: आज सबसे बड़ा आजादी मार्च निकालेंगे इमरान खान, सेना को चेताया, गृहयुद्ध का खतरा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp