डायरेक्शनल लैंडमाइन ब्लास्ट में तीन जवान हुए थे शहीद
बता दें कि लांजी गांव स्थित पहाड़ी के क्षेत्र में बीते चार मार्च को आइइडी विस्फोट में झारखंड जगुआर के तीन जवान शहीद हो गए थे. नक्सलियों ने पुलिस जवानों पर अत्याधुनिक तरीके से हमला कर दिया था. डायरेक्शनल लैंडमाइन नक्सलियों द्वारा ब्लास्ट किया गया था. जिसमें तीन जवान शहीद हो गए थे. शहीद जवानों में झारखंड जगुआर के कांस्टेबल हरिद्वार साह, किरण सुरीन और हेड कांस्टेबल देवेंद्र कुमार पंडित शामिल थे.एक करोड़ इनामी नक्सली अनल दा उर्फ पतिराम मांझी समेत 33 नक्सलियों पर मामला दर्ज
एनआईए ने इस मामले में एक करोड़ के इनामी नक्सली अनल दा उर्फ पतिराम मांझी, महाराजा प्रमाणिक, आप्तन मांझी, चंपा, भुनेश्वर, मेरिना सिरका, निर्मल, विमला लोहरा, रेला माला, सूरज सरदार, सुनिया मुंडा, सुनीता, सरिता, गीता, मनोज मुंडा, जयंती, रोशन बोडरा, सोर्तो , सुखराम रमताई, बुधराम मुंडा, संजू , सूरज, मांगकर मुंडा, सुली कंडिर, हनुक हेंब्रम, केंड्रा, नोबेल, संतोष उरांव, एतवा मुंडू, गुरुदयाल, बेंगाली, दरियाल और सावन टूटी पर मामला दर्ज किया है.इसके अलावा एनआईए ने 20 – 25 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया है. इसे भी पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-20-november-2021/">शामकी न्यूज डायरी।।20 नवंबर।।चंद्रवंशी उत्कृष्ट विधायक।।स्वच्छ सर्वेक्षण में झारखंड अव्वल!।।नक्सलियों के निशाने पर रेलवे।।इमरान…सिद्धू के भाईजान।।समेत कई खबरें और वीडियो [wpse_comments_template]
Leave a Comment