Search

रांची : NIA ने कुख्यात माओवादी कमांडर नागेंद्र उरांव से पूछताछ की

Ranchi :  राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कुख्यात माओवादी कमांडर नागेंद्र से पूछताछ की है. एनआईए की रांची ब्रांच ने नागेंद्र को पांच दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ की. पलामू के पांकी निवासी नागेंद्र उरांव ने कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है. तीन अलग-अलग घटनाओं में 22 पुलिस के जवान शहीद हो गये थे. बता दें कि लातेहार पुलिस ने बीते छह जून को नागेंद्र को गिरफ्तार किया था. (पढ़ें, जमीन">https://lagatar.in/women-gang-active-in-the-game-of-land-grabbing-mafias-grabbed-land-by-destroying-farming-in-kanke/">जमीन

कब्जे के खेल में महिला गैंग सक्रिय, कांके में खेती उजाड़कर माफियाओं ने हथिया ली भूमि)

माओवादियों के गुरिल्ला दस्ता का कमांडर था नागेंद्र:

नागेंद्र उरांव माओवादियों के गुरिल्ला दस्ता का कमांडर था. पिछले कई वर्षों से वह माओवादियों के मारक दस्ते का भी प्रमुख रहा था. वर्ष 2013 कटिया में जिस माओवादी हमले में 12 जवानों की मौत हुई थी. उस हमले में भी नागेंद्र उरांव शामिल था. हमले के बाद माओवादियों ने शहीद पुलिस जवानों के शरीर में आईडी फिट किया गया था. इसके अलावा वर्ष 2018 में माओवादी दस्ते ने खपरी महुआ में पुलिस की टीम पर हमला किया था. जिसमें 6 जवान शहीद हुए थे. इस हमले में भी नागेंद्र ने मुख्य भूमिका निभाई थी. वहीं वर्ष 2019 में माओवादियों ने चंदवा थाना क्षेत्र में हमला किया था. जिसमें चार जवान शहीद हो गये थे. इस हमले में भी नागेंद्र मुख्य भूमिका निभा रहा था. इसके अलावा कई अन्य हिंसक वारदातों में नागेंद्र मुख्य रूप से शामिल था. इसे भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-said-had-asked-governor-of-karnataka-and-cm-not-to-bother-about-coming-to-the-airport/">पीएम

मोदी ने कहा, कर्नाटक के गवर्नर, सीएम से हवाई अड्डा आने का कष्ट नहीं करने को कहा था
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp