Search

टेरर फंडिंग केस में NIA पांच लाख के इनामी TPC उग्रवादी नागेश्वर गंझू से कर रही पूछताछ

Ranchi: टेरर फंडिंग मामले में एनआईए पांच लाख रुपये के इनामी टीपीसी उग्रवादी नागेश्वर गंझू से पूछताछ कर रही है. सात मई को चतरा पुलिस के समक्ष सरेंडर करने वाले टीपीसी के सब जोनल कमांडर पांच लाख के इनामी नागेश्वर गंझू को एनआईए ने चार दिनों की रिमांड पर लिया है. बताया जा रहा है कि एनआईए ने नागेश्वर गंझू को टेरर फंडिग से संबंधित कांड संख्या आरसी 23/18 में रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.

एनआईए की रडार पर था नागेश्वर गंझू

टीपीसी के उग्रवादी नागेश्वर गंझू एनआईए की रडार पर था. पलामू से जुड़े कांड संख्या आरसी 23/18 में टीपीसी के सुप्रीमो गोपाल सिंह भोक्ता उर्फ बृजेश गंजू, जोनल कमांडर मुकेश गंझू, आक्रमण जी, परमजीत और नागेश्वर गंझू को मोस्ट वांटेड घोषित किया गया है. गौरतलब है कि पलामू जिले के पांकी में 23 नवंबर 2017 को उग्रवादी संगठन टीपीसी के श्याम भोक्ता को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद श्याम के पास से पुलिस ने 5 लाख नकद, एक पिस्टल, कारतूस और टीपीसी उग्रवादियों से जुड़े सामान को जब्त किया था.

इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर 9 जुलाई 2018 को एनआईए ने केस को टेकओवर कर जांच शुरू की थी. जांच के दौरान एनआईए को यह जानकारी हासिल हुई कि श्याम सिंह भोक्ता के पास से जो 5 लाख बरामद किए गए थे, वह टेरर फंडिंग में इस्तेमाल के लिए थे. इसके बाद एनआईए ने केस में टीपीसी के सुप्रीमो बृजेश गंजू, आक्रमण, नागेश्वर गंझू और परमजीत को आरोपी बनाया था.

सरेंडर पॉलिसी से प्रभावित होकर किया आत्मसमर्पण

टीपीसी के सब जोनल कमांडर पांच लाख के इनामी नागेश्वर गंझू ने सात मई को सरेंडर कर दिया था. चतरा पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे अभियान और सरकार की सरेंडर पॉलिसी से प्रभावित होकर टीपीसी जोनल कमांडर पांच लाख इनामी नागेश्वर गंझू ने एसपी ऋषभ कुमार झा के समक्ष सरेंडर किया था. टीपीसी सब जोनल कमांडर पांच लाख का इनामी नागेश्वर गंझू कुंदा थाना क्षेत्र बैरियाचक गांव का रहने वाला है.

नागेश्वर गंझू साल 2011 से चतरा जिले के कुंदा, हंटरगंज वशिष्ठनगर पांडेपुरा प्रतापपुर और लावालौंग में सक्रिय था. इसके पलामू जिले के पांकी और बिहार के गया जिले के शेरघाटी में सक्रिय था. झारखंड सरकार ने नागेश्वर के ऊपर पांच लाख का इनाम घोषित किया था. नागेश्वर के खिलाफ कुंदा थाना में कुल छह मामले दर्ज हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp