माओवादी शिविर में बैठकों में शामिल हुए थे रूपेश
एनआईए की जांच से यह भी पता चला कि रूपेश कुमार सिंह चकरबंधा में माओवादी के शिविर में बैठकों में शामिल हुए थे. इन सभाओं के दौरान, उन्होंने माओवादी के वरिष्ठ कैडरों के साथ लेवी के संग्रह, नए सदस्यों की भर्ती और हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटकों की खरीद के अपने नापाक और गैरकानूनी उद्देश्यों को आगे बढ़ाने की साजिश रची, जिसका स्पष्ट उद्देश्य माओवाद को मजबूत करना था.इस मामले में जांच जारी है. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/there-is-loot-of-water-forest-and-land-in-jharkhand-cm-hemant-should-conduct-a-high-level-investigation-bandhu-tirkey/">झारखंडमें जल, जंगल, जमीन की लूट मची है, सीएम हेमंत कराएं उच्च स्तरीय जांच : बंधु तिर्की [wpse_comments_template]
Leave a Comment