Ranchi : एनआईए ने पीएलएफआई उग्रवादी निवेश कुमार और सोनू पंडित के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है. एनआईए की जांच में खुलासा हुआ है कि ये दोनों झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में विभिन्न कोयला व्यापारियों, ट्रांसपोर्टरों, रेलवे ठेकेदारों व व्यापारियों से जबरन वसूली कर धन जुटाने में शामिल थे. वे सुरक्षा बलों पर हमले, हत्या, आगजनी और समाज में आतंक पैदा करने के लिए विस्फोटकों व आइइडी का उपयोग सहित विभिन्न उग्रवादी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश भी रच रहे थे. ये दोनों हथियारों और गोला-बारूद की खरीद और कैडर भर्ती में भी शामिल थे. यह साजिश पीएलएफआई केंद्रीय समिति के सदस्य मार्टिन केरकट्टा और दुर्गा सिंह द्वारा रची गई थी. जिन्होंने कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान के साथ मिलकर पीएलएफआई सशस्त्र दस्ते की कमान संभाली थी. एनआईए ने इस साजिश में शामिल अन्य पीएलएफआई सदस्यों की भी पहचान की है, जो लेवी के संग्रह के अलावा पीएलएफआई के लिए हथियारों और गोला-बारूद की भर्ती और खरीद जैसे विभिन्न राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने में शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें – रिम्स जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने को निदेशक ने बड़गाईं सीओ के साथ की बैठक
[wpse_comments_template]