Saurav Singh
Ranchi: रांची के दो अपराधी समेत तीन से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) पूछताछ कर रही है. एनआईए जिन तीन लोगों से पूछताछ कर रही है उसमें रांची के मांडर के रहने वाले वसीम अंसारी और जसीम अंसारी के अलावा लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र का रहने वाला अजय तुरी से एनआईए पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि एनआईए ने तेतरियाखाड़ कोलियरी में आगजनी के मामले में एनआईए ने अपराधी सुजीत सिन्हा गिरोह तीन अपराधियों चार दिनों के रिमांड पर लिया है.
एनआईए कर रही है तेतरियाखाड़ कोलियरी में आगजनी की जांच
लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र स्थित तेतरियाखाड़ कोलियरी में आगजनी और गोलीबारी के मामले की एनआईए जांच कर रही है. एनआईए ब्रांच रांची ने कांड संख्या आरसी 01/2021 दर्ज किया है. इस मामले की जांच एनआईए के डीएसपी रैंक अधिकारी कर रहे है. एनआइए ने आईपीसी धारा 147, 148, 149, 353, 504, 506, 307, 427, 335, 386, 387, 120 बी 121ए और 216 शामिल है. आर्म्स एक्ट धारा 25(1)(b), 26, 27 और 35. विस्फोटक अधिनियम की धारा 3 और 4. यूएपीए धारा 10, 13, 16(1), 20 और 23 इसके अलावा सीएलए धारा 17 के तहत मामला दर्ज किया है.
इसे भी पढ़ें- हेमंत सोरेन ने कहा – नहीं छिपा रहे आंकड़े, मौत का सरकारी आंकड़ा 4838 है, हमसे 74 मुखिया ने कहा- 480 लोगों की हुई है मौत
अपराधियों ने पांच वाहनों में की थी आगजनी
18 दिसंबर 2020 की देर शाम लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र में अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया था. हथियारबंद अपराधियों ने सीसीएल की तेतरियाखाड़ कोलियरी में चार ट्रक और एक बाइक को आग के हवाले कर दिया था. इसके अलावा अपराधियों द्वारा की गई गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हो गया था. इस घटना की जिम्मेवारी अपराधी सुजीत सिन्हा गिरोह के प्रदीप गंझू ने लिया था.
आगजनी में शामिल 11 अपराधी हुए थे गिरफ्तार
तेतरियाखाड़ कोलियरी में आगजनी और गोलीबारी की घटना में शामिल 11 अपराधियों को लातेहार पुलिस ने बीते आठ फरवरी को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गैंगस्टर सुजीत सिन्हा एवं अमन साहू गिरोह के 11 अपराधियों को बालूमाथ के पिडारकोम गांव के बगल जंगल से पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार अपराधियों में प्रदीप गंझू, बाबूलाल तुरी, अजय तुरी, बंटी यादव उर्फ संतोष यादव, प्रीतम कुमार उर्फ चीकू यादव, संतोष यादव, प्रभात कुमार यादव, वसीम अंसारी, जमील अंसारी, मुजिबुल अंसारी और जहीरूद्दीन शामिल था.