Ranchi : भाकपा माओवादी के लिए काम करने वाले बच्चा सिंह से एनआईए पूछताछ कर रही है. एनआईए ने चार जनवरी को बोकारो से बच्चा सिंह को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद एनआईए ने उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है, जो 13 जनवरी तक चलेगी.
बच्चा सिंह पर प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी और उसके शीर्ष नेताओं से जुड़े होने का आरोप है. उसपर नक्सली संगठन की विचारधारा को बढ़ावा देने का भी आरोप है. वह झारखंड समेत अन्य जगहों पर नक्सली गतिविधियों के लिए पैसे जुटाने का काम करता था.
पूछताछ के बाद बच्चा सिंह को कर लिया था गिरफ्तार
डीवीसी पावर प्लांट के सीएचपी में बतौर सप्लाई मजदूर के रूप मेंं कार्यरत और प्रतिबंधित मजदूर संगठन समिति के पूर्व केंद्रीय महामंत्री बच्चा सिंह को एनआईए की टीम ने रांची में तीन जनवरी को रांची में पूछताछ के लिए बुलाया था. पूछताछ के बाद एनआईए ने चार जनवरी को बोकारो से उसे गिरफ्तार कर लिया था.
इससे पहले वर्ष 2012 में भी बोकारो थर्मल के तत्कालीन थाना प्रभारी सुजय विद्यार्थी ने बच्चा सिंह को गिरफ्तार किया था. बाद में मजदूर संगठन समिति में कार्य के दौरान भी उसकी गिरफ्तारी हुई थी.
बता दें कि सरकार द्वारा मजदूर संगठन समिति को प्रतिबंधित कर दिये जाने के बाद डीवीसी पावर प्लांट में सप्लाई मजदूरों की नयी समिति असंगठित मजदूर मोर्चा का गठन किया गया था. परंतु बच्चा सिंह उस संगठन में किसी भी पद पर नहीं था.