Search

पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में हुए ब्लास्ट मामले में NIA ने धनबाद में की थी छापेमारी

Ranchi/Dhanbad :    राष्टीय जांच एजेंसी ( एनआईए) ने धनबाद के चिरकुंडा और कालूबथान इलाके में बुधवार को नौ घंटे तक छापेमारी की. इस दौरान एजेंसी ने डायनामाइट, अमोनियम और 98 पेटी जिलेटिन बरामद किये. जानकारी के अनुसार, एनआईए ने पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले के सालतोड़िया गांव में हुए बम ब्लास्ट से जुड़े मामले में यह छापेमारी की. गौरतलब है कि मई 2024 में सालतोड़िया गांव में विस्फोट हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. इस विस्फोट को डेटोनेटर व जिलेटिन के जरिये अंजाम दिया गया था. जानकारी के अनुसार, सुनसान इलाके में घर बनाकर विस्फोटक बनाया जाता था और इसे आतंकियों तक पहुंचाया जाता था. बांग्लादेशी आतंकियों के इशारे पर बंगाल को दहलाने की साजिश रची गयी थी. इसी को लेकर एनआईए ने छापेमारी की. एनआईए की छापेमारी में विस्फोट करने में इस्तेमाल होने वाला केबल भी बरामद हुआ है. बरामद किए गए विस्फोटकों से किसी भी शहर को एक घंटे में तबाह किया जा सकता है. एनआईए की टीम बारूद गाड़ी बुलवाकर विस्फोटक सामग्रियां अपने साथ ले गयी. बताया जाता है कि अमरजीत धनबाद के डुमरकुंडा का रहने वाला है. उसके पिता रामप्रसाद का लकड़ी का कारोबार था. उनके मरने के बाद उनका बेटा संजय रवानी और दूसरे भाईयों ने उस काम को संभाला. लकड़ी के कारोबार में कमी आने के बाद ये लोग विस्फोटक का अवैध कारोबार करने लगे. इस बात की भनक पड़ोसियों को तब हुई, जब तीन साल पहले उसके ठिकानों पर छापेमारी हुई. जांच के दौरान टीम को पता चला कि अमरजीत का बांग्लादेशी आतंकियों से लिंक है. हाल के दिनों में बांग्लादेश में मची अव्यवस्था के बाद बांग्लादेशी आतंकी पश्चिम बंगाल के कई इलाकों को अपने साथ जोड़ना चाहते हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp