Search

गोपालगंज: मानव तस्करी केस में NIA की रेड, दो हिरासत में

Gopalganj: राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए (NIA) की टीम ने गुरुवार को गोपालगंज में छापेमारी की. एनआईए ने मानव तस्करी के एक मामले में गोपालगंज में हथुआ और मीरगंज थाना क्षेत्र के अलग-अलग ठिकानों में छापेमारी की. जानकारी के अनुसार यह ऑपरेशन संगठित तस्करी नेटवर्क को ध्वस्त करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है. मानव तस्करी से जुड़े होने की सूचना एनआइए ने अशोक कुमार और दिवाकर कुमार को हिरासत में लिया है. बता दें कि गोपालगंज में इसके पहले भी एनआइए छापेमारी कर चुकी है और नगर थाना क्षेत्र से एक होटल संचालक को गिरफ्तार कर चुकी है. एनआइए के इस ऑपरेशन को गोपनीय तरीके से चलाया जा रहा है. एनआईए की टीम को जानकारी मिली थी कि मानव तस्करी के बड़े सिंडीकेट के तार बिहार के गोपालगंज से जुड़े हुए हैं. ऐसे में एनआईए की स्पेशल टीम सूचना के आधार पर गोपालगंज में छापेमारी करने पहुंची है. फिलहाल यह जानकारी नहीं मिल सकी है. एनआईए की टीम ने जिन लोगों को हिरासत में लिया है, उनकी मानव तस्करी से जुड़े मामले में क्या भूमिका है, इसे लेकर पूछताछ की जा रही है. हालांकि सुरक्षा के मद्देनजर एनआईए का यह ऑपरेशन काफी गुपचुप तरीके से अंजाम दिया जा रहा है.  बता दें कि हाल के दिनों में बिहार में एनआईए की रेड काफी बढ़ गयी है. बीते कुछ महीनों में बिहार के अलग-अलग जिले में एनआईए की रेड करने पहुंच चुकी है. इसे भी पढ़ें - बांग्लादेश">https://lagatar.in/bangladesh-high-court-refuses-to-ban-iskcons-activities-in-bangladesh/">बांग्लादेश

हाईकोर्ट का बांग्लादेश में इस्कॉन की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने से इनकार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp