Dhanbad : शहर के वासेपुर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ी कार्रवाई की है. यूपी पुलिस और धनबाद पुलिस के सहयोग से NIA की टीम ने शाहबाज अंसारी के घर पर छापेमारी की. सुबह करीब 5 बजे से ही तीन अधिकारियों और कई सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी में छापेमारी शुरू की गई.
सूत्रों के अनुसार शाहबाज अंसारी के घर से भारी मात्रा में नकदी मिलने की आशंका है. कैश की गिनती के लिए टीम केस काउंटिंग मशीन लेकर घर के अंदर गई है. बताया जा रहा है कि शाहबाज अंसारी का संबंध गोबिंदपुर अंचल कार्यालय कैंपस स्थित प्रज्ञा केंद्र से भी है जिसे साबाह अंसारी संचालित करता है. जांच एजेंसियां इस कड़ी को भी खंगाल रही हैं.
फिलहाल अब तक इस छापेमारी के कारणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. पुलिस और जांच एजेंसी के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं. इलाके में छापेमारी की खबर फैलते ही लोगों की भीड़ जुट गई है और पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है.
Leave a Comment