Ranchi : पलामू जेल में बंद अपराधी अमन साहू के घर पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम छापेमारी कर रही है. बुधवार की सुबह एनआईए ब्रांच रांची की टीम बुढ़मू थाना क्षेत्र के मतवे गांव स्थित अमन साहू के घर पहुंची है. जहां अमन साहू के घर में कागजात समेत कई अन्य सामान को खंगाल रही है.
एनआईए ने अमन साहू का गुर्गा शंकर यादव को किया था गिरफ्तार
लातेहार के बालूमाथ स्थित तेतरियाखाड़ कोलियरी में गोलीबारी मामले में टेरर फंडिंग के तहत जांच कर रही एनआईए ने 9 फरवरी 2024 को बिहार के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी. यह छापेमारी भागलपुर, पूर्णिया व मधेपुरा के एक-एक ठिकानों पर हुई थी. इस छापेमारी में कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू का गुर्गा शंकर यादव को भागलपुर से गिरफ्तार किया गया था. उसके ठिकानों से एनआईए ने 1.30 करोड़ भी बरामद किये थे, जो अमन साहू के लेवी-रंगदारी से वसूले गये थे.
अमन साहू गैंग का सुनील मीणा झारखंड पुलिस के लिए चुनौती
अमन साहू गैंग का सुनील मीणा को गिरफ्तार करना झारखंड पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है. सुनील मीणा मूल रूप से राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले घडसाना के नयी मंडी का रहने वाला है. सुनील, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के विश्वस्त लोगों में भी रह चुका है. वर्क वीजा पर भारत से मलेशिया गया सुनील कुआलालमपुर में रहने के दौरान लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा, गोल्डी बरार और संपत नेहरा के जरिए लॉरेंस के संपर्क में आया और मलेशिया से ही अपराध की दुनिया में अपनी जड़े जमाने लगा. वह लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर राजस्थान और पंजाब के कई जिलों में हत्या, रंगदारी वसूली, फायरिंग जैसे घटनाओं को अंजाम दिलाने लगा.
[wpse_comments_template]