Search

NIA का झारखंड पुलिस से अनुरोध, इंस्पेक्टर, SI और ASI को प्रतिनियुक्ति पर भेजे

Ranchi : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने झारखंड पुलिस से इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर (SI) और सहायक अवर निरीक्षक (ASI) स्तर के अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति (Deputation) पर भेजने का आग्रह किया है. इस संबंध में एनआईए ने झारखंड के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (DGP) को पत्र लिखा है. इन कार्यालायों में की जायेगी प्रतिनियुक्ति एनआईए ने पत्र में कहा है कि 65 इंस्पेक्टर, 24 सब इंस्पेक्टर और 9 एएसआई की प्रतिनियुक्ति एनआईए के विभिन्न ब्रांच में की जायेगी. ये प्रतिनियुक्ति दिल्ली, रांची, गुवाहाटी, हैदराबाद, मुंबई, लखनऊ, कोलकाता, कोच्चि, रायपुर, चंडीगढ़, इंफाल, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, जयपुर, पटना और अहमदाबाद स्थित एनआईए कार्यालयों में होगी. इसे भी पढ़ें : 10">https://lagatar.in/gajendra-singh-was-posted-in-ranchi-for-10-years-he-was-made-joint-commissioner-by-creating-a-single-post/">10

वर्ष से रांची में जमे थे गजेंद्र सिंह, एकल पद सृजित कर बनाये गये थे संयुक्त आयुक्त
डेपुटेशन के आधार पर 114 पदों पर की जायेगी बहाली एनआईए द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, कुल 114 पदों पर डेपुटेशन के आधार पर बहाली की जानी है. हर पद के लिए निर्धारित अनुभव, शैक्षणिक योग्यता और प्रशिक्षण आवश्यक होगा. आवेदन की अंतिम तिथि विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से 60 दिनों के भीतर निर्धारित की गयी है. योग्य उम्मीदवारों को निर्धारित प्रारूप में आवेदन करना होगा. इसे भी पढ़ें :  छगन">https://lagatar.in/aap-taunts-on-chhagan-bhujbals-return-bjp-washing-machine-would-have-cleaned-up-all-corruption/">छगन

भुजबल को मंत्री बनाने पर AAP का तंज, BJP वॉशिंग मशीन सारे भ्रष्टाचार साफ कर देती
Follow us on WhatsApp