Lagatar desk : 'लाफ्टर शेफ्स 3' अपने मजेदार और मस्ती भरे एपिसोड्स से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. हाल ही में शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें निया शर्मा और सनी लियोनी को शो में धमाकेदार एंट्री लेते हुए देखा जा सकता है. वहीं, खबर है कि ईशा मालवीय शो छोड़ रही हैं.
ईशा मालवीय ने छोड़ा शो
ईशा मालवीय ने इंस्टाग्राम पर एक वॉइस नोट शेयर कर अपने फैंस को बताया कि उनके शो छोड़ने का कारण कोई रिप्लेसमेंट नहीं है. उन्होंने कहा कि आगामी लाफ्टर शेफ्स की शूटिंग उनके अन्य प्रोजेक्ट्स से डेट्स मैच नहीं कर रही, इसलिए वह फिलहाल शो में हिस्सा नहीं ले सकतीं.
निया शर्मा और सनी लियोनी की धमाकेदार एंट्री
दूसरी ओर, निया शर्मा 'स्प्लिट्सविला X6' से लोकप्रिय हैं और अब वह सनी लियोनी के साथ 'लाफ्टर शेफ्स 3' के स्पेशल एपिसोड में एंट्री कर रही हैं. शो का नया प्रोमो रिलीज हो चुका है, जिसमें निया, सनी लियोनी और करण कुंद्रा के मजेदार पल दिखाई दे रहे हैं.
प्रोमो में निया अपना परिचय देती हैं और मजाक में इंग्लिश में कहती हैं कि वह स्प्लिट्सविला X6 की शरारती लड़की हैं. इसके बाद, शो में उनके सीजन 1 के मजेदार वीडियो दिखाए जाते हैं, जिसमें निया जमीन पर बैठकर चीखती-चिल्लाती नजर आती हैं. इन पलों को देखकर न केवल निया शर्मा, बल्कि पूरे स्टूडियो में हंसी का माहौल बन जाता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment