1 सितंबर को बिग बॉस में होगी निया की एंट्री
बिग बॉस के फैंस का इंतजार अब खत्म हो चुका है. शो में टीवी की कंट्रोवर्सी क्वीन निया शर्मा बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लेगी. एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर इसका खुलासा किया है. निया ने अपनी एक फोटो शेयर की है. निया ने फोटो के साथ कैप्शन लिखा है कि चलो कुछ तूफानी करते हैं. बिग बॉस ओटीटी 1 सितंबर को.https://www.instagram.com/p/CTMXhOel1uy/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="13">View this post on Instagram
कई सालों से मिल रहा था निया को ऑफर
निया के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स, फ्रेंड और फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. आपको बता दें कि निया को पिछले कई सालों से इस रियलिटी शो में ऑफर मिल रहा था. लेकिन निया ने आने से इनकार कर दिया था. आखिरकार निया बिग बॉस ओटीटी में आने के लिए राजी हो गयी है. इसे भी पढ़े : सीता">https://lagatar.in/kangana-ranaut-will-play-the-role-of-sita-the-makers-showed-the-way-out-to-kareena-who-asked-for-12-crores/">सीताका रोल करेंगी कंगना रनौत, 12 करोड़ मांगने वाली करीना को मेकर्स ने दिखाया बाहर का रास्ता
शो में दिव्या का नहीं है कोई कनेक्शन
कनेक्शन की बात करें तो ‘बिग बॉस ओटीटी’ में इस समय पांच कनेक्शन हैं. इनमें से एक कनेक्शन टूट चुका है. पिछले हफ्ते घर के बोस मैन रहे जीशान खान को घर से बाहर निकाल दिया गया. जीशान शो में दिव्या अग्रवाल के कनेक्शन थे. जीशान के बाहर हो जाने से दिव्या अकेली रह गयी है. अब देखना होगा कि निया शर्मा का कनेक्शन दिव्या के साथ बनता है या फिर वो भी अकेले खेलेंगी. क्योंकि घर में एक मेल और एक फीमेल कंटेस्टेंट का कनेक्शन है. ऐसे में दो फीमेल का कनेक्शन बनाना बिग बॉस के लिए भी चुनौती होगा. इसे भी पढ़े : पटना">https://lagatar.in/patna-jdu-launches-evaluation-app-leaders-will-have-to-give-details-of-work/">पटना: जदयू ने लॉन्च किया मूल्यांकन ऐप, नेताओं को देना होगा काम का ब्यौरा [wpse_comments_template]
Leave a Comment