Search

NIA ने शुरू की भाकपा माओवादी व अमन साहू गैंग को हथियार सप्लाई केस की जांच

Saurav Singh Ranchi : झारखंड में भाकपा माओवादियों व अमन साहू गैंग को हथियार की सप्लाई करने के मामले की जांच एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने शुरू की कर दी है. झारखंड एटीएस के द्वारा दर्ज किए गए कांड संख्या 01/2021 को एनआईए ब्रांच रांची ने टेक ओवर करते हुए आरसी 04/2021/NIA RNC मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एनआईए ने आईपीसी की धारा 120B, सीएलए एक्ट 17, यूए (पी) एक्ट 13,19,20,21 और आर्म्स एक्ट 25(1बी) ए /26/35 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. एनआईए के एसपी शैलेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में इस पूरे मामले की जांच की जाएगी. इस मामले में एनआईए ने सीआरपीएफ के जवान अविनाश कुमार, ऋषि कुमार, पंकज सिंह, संजय सिंह, मुहाजिद खान, अमन साहू और अरुण कुमार सिंह को आरोपी बनाया है. इसे भी पढ़ें - JPSC">https://lagatar.in/jpsc-candidates-protest-in-morhabadi-adamant-on-the-demand-of-table-talk-from-cm/">JPSC

अभ्यर्थी मोरहाबादी में दे रहे धरना, CM से टेबल टॉक की मांग पर अड़े,गा रहे दिनकर की कविता

एटीएस ने गिरोह का किया था खुलासा

झारखंड में नक्सलियों व अपराधियों को हथियार और गोली की आपूर्ति करनेवाले सीआरपीएफ जवान सहित तीन लोगों को एटीएस बीते 16 नवंबर को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार लोगों में सीआरपीएफ जवान अविनाश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा, ऋषि कुमार और पंकज कुमार सिंह  नाम शामिल थे. इनकी निशानदेही पर 5.56 एमएम की 450 राउंड गोली जब्त की गयी थी. जिसके बाद 18 नवंबर को इस गिरोह के कामेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार हुए इन लोगों के निशानदेही पर एटीएस की टीम ने बीते 25 नवंबर को बिहार झारखंड समेत कई राज्यों में छापेमारी करते हुए बीएसएफ के कांस्टेबल कार्तिक बेहरा, बीएसएफ के रिटायर हवलदार अरुण कुमार सिंह, कुमार गुरलाल, शिवलाल धवल और हिरला गुमान को गिरफ्तार किया था. इन अपराधियों के पास से पुलिस ने 14 पिस्टल 21 मैगजीन, 9,213 राउंड गोली, खाली खोखा, डेटोनेटर, बाइक और मोबाइल बरामद किया गया था. इसे भी पढ़ें - कल">https://lagatar.in/vidhansabhas-winter-session-from-tomorrow-jpsc-jssc-there-is-a-possibility-of-uproar-over-panchayat-elections/">कल

से विधानसभा का शीतकालीन सत्र, JPSC, JSSC, पंचायत चुनाव पर हंगामे के आसार

ठेकेदार मुजाहिद खान और संजय सिंह माओवादियों को करता था फंडिंग

एनआईए जांच में खुलासा हुआ है  कि सिविल ठेकेदार मुजाहिद खान और संजय सिंह भाकपा माओवादी के सदस्यों को उनकी आतंकवादी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए धन और अन्य आवश्यक आपूर्ति प्रदान करके उनके साथ मिलकर काम कर रहे थे. मुजाहिद खान ने माओवादियों को इंसास की 250 राउंड गोलियां की आपूर्ति की थी. इन गोलियां की खरीद के लिए मुजाहिद खान ने आरोपी ऋषि कुमार को 1.75 लाख रूपया दिया था. पुलिस ने आरोपित ऋषि कुमार व अविनाश कुमार की निशानदेही पर रांची जिला के ओरमांझी थाना क्षेत्र के छुटूपालु घाटी के शेख भीखन स्मारक के पास से 5.56 एमएम के 450 राउंड गोली बरामद किए थे. ये गोली  अमन साहू के गिरोह को सप्लाई किए जाने थे. गोला-बारूद के अलावा इन आरोपियों के द्वारा देशी पिस्तौल भी खरीदकर माओवादी और आपराधिक गिरोहों के सदस्यों को इसकी आपूर्ति कर रहे थे. इसे भी पढ़ें - JPSC">https://lagatar.in/jpsc-candidates-moving-ahead-by-forming-human-chain-women-at-the-fore-will-surround-cms-residence/">JPSC

: मानव श्रृंखला बनाकर आगे बढ़ रहे रहे अभ्यर्थी, महिलाएं सबसे आगे, घेरेंगे CM आवास

नक्सलियों को दिया एके-47 और इनसास राइफल

अविनाश उर्फ चुन्नू सीआरपीएफ 182 में आरक्षी के रूप में पुलवामा में पदस्थापित था. वह छुट्टी पर घर आने के बाद चार माह से कार्य से अनुपस्थित था. वह वर्ष 2011 में मोकामा ग्रुप सेंटर में सीआरपीएफ में बहाल हुआ था. पूर्व में वह 112 बटालियन सीआरपीएफ लातेहार और 204 बटालियन कोबरा जगदलपुर में पदस्थापित रहा था. पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि आरोपियों द्वारा नक्सलियों को भारी संख्या में एके-47 और इनसास राइफल उपलब्ध कराये गये हैं. इसके अलावा विभिन्न आपराधिक गिरोह, जिसमें अमन साहू गिरोह भी शामिल है, उसे भी हथियार और गोली उपलब्ध करायी गयी है. सीआरपीएफ जवान अविनाश अमन साहू के अलावा शेरघाटी जेल में बंद अपराधी हरेंद्र यादव और गया जेल में बंद लल्लू खान के संपर्क में था. उग्रवादियों और संगठित आपराधिक गिरोहों को अवैध हथियार मध्यप्रदेश के बुरहानपुर और महाराष्ट्र के बुलढाणा जिला के सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिय गिरोह के द्वारा किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें -देवघर">https://lagatar.in/deoghar-bhojpatra-tree-in-bihar-nursery-it-is-necessary-to-protect/">देवघर

: बिहार नर्सरी में भोजपत्र का है दुर्लभ पेड़, संरक्षण किया जाना जरूरी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp