Search

राजौरी आतंकी हमले की NIA करेगी जांच- सूत्र

Jammu : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के डांगरी गांव को आतंकवादियों ने 24 घंटे के भीतर दो बार निशाना बनाया. राजौरी में हुए इस हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कर सकती है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एनआईए की टीम राजौरी के डांगरी गांव जा सकती है और पुलिस को इस जांच में सहयोग कर सकती है. एनआईए की टीम अपने स्तर पर साक्ष्य जुटायेगी.

उपराज्यपाल ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राजौरी हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है. मनोज सिन्हा ने ट्वीट कर लिखा कि मैं राजौरी में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. मैं लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि इस घृणित हमले के पीछे जो लोग हैं उन्हें बख्शा नहीं जायेगा. मेरे विचार और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. इस कायरतापूर्ण हमले में शहीद हुए प्रत्येक नागरिक के निकट संबंधी को 10 लाख और एक सरकारी नौकरी दी जायेगी. गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख दिये जायेंगे. इसे भी पढ़ें : BREAKING">https://lagatar.in/breaking-fire-breaks-out-at-usha-martin-factory-in-tatisilwe-ranchi/">BREAKING

: रांची के टाटीसिलवे में उषा मार्टिन फैक्ट्री में लगी आग

हिंदुओं में खौफ पैदा करना आतंकियों का मकसद-रक्षा विशेषज्ञ

रक्षा विशेषज्ञ पीके सहगल ने कहा कि कल राजौरी के मुस्लिम बहुसंख्यक इलाके में 3 हिंदुओं के घरों पर हमला किया गया. इनका मकसद उस इलाके में हिंदुओं में खौफ पैदा करना था. भारत सरकार को अल्पसंख्यकों को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस तरह के इरादे सफल न हों.

24 घंटे में आतंकियों ने डांगरी गांव को दो बार बनाया निशाना

बता दें कि राजौरी के डांगरी गांव में आतंकवादियों ने 24 घंटे के अंदर दो बार निशाना बनाया. आज सुबह धांगरी चौक में IED ब्लास्ट हुआ. जिसमें 5 लोग घायल हो गये. बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह लोग राजौरी में हुए आतंकी हमले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे, उसी दौरान यह ब्लास्ट हुआ. वहीं कल भी आतंक‍ियों ने हिंदू परिवारों पर हमला किया था. जिसमें 3 लोगों की मौत हो गयी थी. जबक‍ि 10 लोग घायल हुए थे. इसे भी पढ़ें : डीजीपी">https://lagatar.in/dgp-neeraj-sinha-met-chief-minister-hemant-soren/">डीजीपी

नीरज सिन्हा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की मुलाकात
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp