Search

एनआईए ने आतंकी तहव्वुर राणा के वॉयस सैंपल और हैंडराइटिंग सैंपल लिये

NewDelhi : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा आज शनिवार को मुंबई हमले(26/11) के साजिशकर्ता तहव्वुर राणा के वॉयस सैंपल और हैंडराइटिंग सैंपल एनआईए मुख्यालय में लिये जाने की सूचना है.  जानकारी के अनुसार दोनों सैंपल एक ही दिन में लिये गये हैं. एनआईए कोर्ट ने 30 अप्रैल गुरुवार को तहव्वुर राणा के वॉयस और हैंडराइटिंग सैंपल लेने की अनुमति दी थी. हालांकि राणा के वकील ने इसका विरोध किया था. कहा था कि इसकी कोई जरूरत नहीं है. लेकिन एनआईए ने अदालत से कहा कि राणा की पुरानी फोन कॉल रिकॉर्डिंग के आधार पर उनकी आवाज को वैज्ञानिक रूप से सत्यापित करना आवश्यक है. एनआईए कोर्ट ने इस दलील को मान लिया और सैंपल लेने की अनुमति पर मुहर लगा दी. जान लें कि तहव्वुर राणा 10 मई तक एनआईए की हिरासत में हैं. जानकारों का कहना है कि इसके बाद उनकी हिरासत बढ़ना मुश्किल हो सकता है. इससे पहले जांच एजेंसी को सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी कर लेनी होंगी. खबर है कि 10 मई को राणा को तिहाड़ जेल की उच्च सुरक्षा वाली सेल में स्थानांतरित किया जा सकता है. इसे भी पढ़ें ; पूर्वोत्तर">https://lagatar.in/bangladesh-shrugged-off-the-threat-of-occupation-of-northeastern-states/">पूर्वोत्तर

राज्यों पर कब्जे की धमकी से बांग्लादेश ने पल्ला झाड़ा 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp