Search

NIA करेगी चाईबासा नक्सली हमले की जांच, 3 जवान हुए थे शहीद, अनल दा समेत 33 नक्सलियों पर मामला दर्ज

Saurav Singh Ranchi : चाईबासा जिले के टोकलो थाना क्षेत्र स्थित लांजी गांव के नक्सलियों के द्वारा आईडी विस्फोट में तीन जवान शहीद हो गए थे. इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) करेगी. टोकलो थाना में दर्ज मामले को एनआईए ब्रांच रांची ने टेकओवर करते हुए कांड संख्या आरसी 02/2021 दर्ज किया है. एनआईए ने इस मामले के एक करोड़ इनामी नक्सली अनल दा उर्फ पतिराम मांझी समेत 33 नक्सलियों को नामजद आरोपी बनाया है. इस मामले की जांच की जिम्मेवारी एनआईए के डीएसपी रैंक के अधिकारी को दी गई है. इसे भी पढ़ें - पोस्ट">https://english.lagatar.in/tds-to-be-deducted-by-5-on-withdrawals-from-savings-schemes-in-post-office/44925/">पोस्ट

ऑफिस में बचत योजनाओं से निकासी पर 5 फीसदी तक कटेगा टीडीएस

इन धाराओं के तहत एनआईए ने दर्ज किया मामला

नक्सली हमले में शहीद हुए तीन जवानों के मौत के मामले में एनआईए ने आईपीसी की धारा 147,148,149,120(B), 121, 121(A), 307,302, 353 विस्फोटक अधिनियम की धारा 3 और 4, सीएलए एक्ट की धारा 17 और यूएपी की धारा 16,20,38 और 39 के तहत् मामला दर्ज किया है.

एक करोड़ इनामी नक्सली अनल दा उर्फ पतिराम मांझी समेत 33 नक्सलियों पर मामला दर्ज

एनआईए ने इस मामले में एक करोड़ इनामी नक्सली अनल दा उर्फ पतिराम मांझी, महाराजा प्रमाणिक, आप्तन मांझी, चंपा, भुनेश्वर, मेरिना सिरका, निर्मल, विमला लोहरा, रेला माला, सूरज सरदार, सुनिया मुंडा, सुनीता, सरिता, गीता, मनोज मुंडा, जयंती, रोशन बोडरा, सोर्तो , सुखराम रमताई, बुधराम मुंडा, संजू , सूरज, मांगकर मुंडा, सुली कंडिर, हनुक हेंब्रम, केंड्रा, नोबेल, संतोष उरांव, एतवा मुंडू, गुरुदयाल, बेंगाली,  दरियाल और सावन टूटी शामिल है. इसके अलावा एनआईए ने 20 - 25 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया है. इसे भी पढ़ें -अयोध्या">https://english.lagatar.in/fund-of-rs-3500-crore-deposited-for-construction-of-ram-temple-in-ayodhya-champat-rai/44923/">अयोध्या

में राममंदिर निर्माण के लिए तीन हजार 500 करोड़ का चंदा जमा : चंपत राय

नक्सलियों के द्वारा किए डायरेक्शनल लैंडमाइन ब्लास्ट में तीन जवान हुए थे शहीद

चाईबासा जिले के टोकलो थाना क्षेत्र के लांजी गांव स्थित पहाड़ी के क्षेत्र में बीते चार मार्च को आइडी विस्फोट में झारखंड जगुआर के तीन जवान शहीद हो गए थे. गौरतलब है कि चाईबासा जिले के टोकलो थाना क्षेत्र लांजी पहाड़ी पर नक्सलियों ने पुलिस जवानों पर अत्याधुनिक तरीके से हमला कर दिया था. डायरेक्शनल लैंडमाइन नक्सलियों द्वारा ब्लास्ट किया गया था. जिसमें तीन जवानों की मौत हो गई थी. शहीद जवानों में झारखंड जगुआर के कांस्टेबल हरिद्वार साह, झारखंड जगुआर के कांस्टेबल किरण सुरीन, और हेड कांस्टेबल देवेंद्र कुमार पंडित शामिल थे. https://english.lagatar.in/koderma-preparations-begin-for-matriculation-and-inter-examination-25-centers-will-be-increased-from-18/44922/

https://english.lagatar.in/tds-to-be-deducted-by-5-on-withdrawals-from-savings-schemes-in-post-office/44925/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp