Ranchi : चतरा पुलिस के समक्ष सरेंडर करने वाला टीपीसी का सेकेंड सुप्रीमों 15 लाख ईनामी मुकेश गंझू को एनआईए जल्द ही रिमांड पर लेगी. मुकेश गंझू को एनआईए रिमांड पर लेकर टेरर फंडिंग और हथियार बरामदगी मामले में पूछताछ करेगी. मुकेश के खिलाफ कई राज्यों में दर्ज है मामला..हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अबतक नहीं हो पायी है.
गौरतलब है कि मुकेश गंझू की तलाश कई राज्यों की पुलिस के अलावा एनआईए को भी लंबे समय से थी. एनआईए ने वांटेड उग्रवादियों की सूची में मुकेश को भी शामिल किया था. एनआइए ने मुकेश गंझू के खिलाफ कांड संख्या आरसी 06/2018, 22/2018 और 23/2018 में मामला दर्ज किया था. मुकेश के खिलाफ झारखंड, बिहार, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में दर्जनों मामले दर्ज हैं.
इसे भी पढ़ें –चाईबासा सदर अस्पताल के सफाईकर्मी ने लिया पहला टीका, 2 केंद्रों पर लग रहा टीका
एनआईए ने मुकेश गंझू, ब्रजेश गंझू, समेत कई के खिलाफ चार्जशीट दायर किया था
मुकेश गंझू चतरा जिले में संचालित होने वाली सीसीएल की अशोका, पिपराडीह कोल परियोजना के साथ साथ मगध- आम्रपाली परियोजना से वसूली में वह मास्टरमाइंड था. भीखन गंझू के साथ मिलकर कोल कारोबारियों, लोडरों से वह प्रति टन पैसे की वसूली करता था. टीपीसी उग्रवादियों की कमिटी को हर माह करोड़ों की रकम लेवी के तौर पर मिलती थी. साल 2016 में चतरा के टंडवा में सभी उग्रवादियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. साल 2018 में एनआईए ने कोल परियोजनाओं में टेरर फंडिंग से जुड़ा मामला दर्ज किया. इस मामले के दर्ज होने के बाद एनआईए ने जांच में मुकेश , कोहराम, ब्रजेश गंझू, अनिश्चय गंझू, कमलेश समेत कई के खिलाफ चार्जशीट दायर किया था.
इसे भी पढ़ें –महेंद्र सिंह का प्रयोग जनप्राधिकार की स्थापना के लिए प्रेरणा देता है
टेरर फंडिंग और हथियार बरामदगी मामले होगी पूछताछ
टीपीसी उग्रवादी मुकेश गंझू को रिमांड पर लेकर एनआईए टेरर फंडिंग और हथियार बरामदगी मामले में पूछताछ करेगी. ग़ौरतलब है कि वर्ष 2017 में सीआरपीएफ 190वीं बटालियन की छापेमारी में बरामद हुए टीपीसी के अत्याधुनिक अमेरिकन रायफल कोल्ट-4 बारे में पूछताछ की जाएगी. रायफल कोल्ट-4 की बरामदगी कुंदा थाना क्षेत्र के दो जगहों से हुई थी.
इसके बाद एनआइए ने इसकी जांच शुरू कर दी थी. कोल्ट-4 की बरामदगी के कुछ ही महीने बाद ही टंडवा स्थित सीसीएल की आम्रपाली एवं मगध कोल परियोजना में टेरर फंडिंग का मामला सामने आया था. वर्तमान में रायफल कोल्ट-4 और टेरर फंडिग से संबंधित कुल चार मामलों की जांच एनआइए कर रही है.
इसे भी पढ़ें –झारखंड में सभी जिलों के साथ बोकारो और पलामू में भी हुआ टीकाकरण अभियान का शुभारंभ
चतरा पुलिस के सामने 15 लाख के इनामी मुकेश गंझू ने किया था सरेंडर
15 लाख का इनामी टीपीसी उग्रवादी मुनेश्वर उर्फ मुकेश गंझू ने पूरे नियम के तहत शुक्रवार को चतरा पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था. एसपी ऋषभ झा के समक्ष मुकेश गंझू ने सरेंडर कर दिया था. गौरतलब है कि मुकेश प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी का सेकेंड सुप्रीमो है. संगठन में ब्रजेश गंझू के बाद दूसरा स्थान रखता था. चतरा एसपी ऋषभ कुमार झा की पहल पर आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर मुकेश गंझू ने सरेंडर कर दिया है. एसपी ऋषभ झा शुक्रवार को मुकेश गंझु को मीडिया के समक्ष पेश किया गया था.
इसे भी पढ़ें –मोदी सरकार और अर्नब गोस्वामी को पुलवामा हमले की सूचना 4 दिन पहले से थी! पढ़ें, लीक चैट