Search

NIA की बड़ी कार्रवाई, PFI के खिलाफ एक साथ 10 राज्यों में छापेमारी, प्रदर्शन कर रहे 100 से ज्यादा लोग गिरफ्तार

New Delhi : पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) के खिलाफ एक बार फिर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) बड़ी कार्रवाई कर रही है. एनआईए (NIA) एक साथ देश के 10 राज्यों में छापेमारी कर रही है. यह छापेमारी बुधवार देर रात से ही की जा रहा है. छापेमारी के दौरान 100 से ज्यादा PFI से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह छापेमारी उत्तर प्रदेश, केरल और कर्नाटक समेत 10 राज्यों में की जा रही है. इस कार्रवाई में एनआई, प्रवर्तन निदेशालय और राज्य पुलिस शामिल है. एजेंसियों ने उन लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें ज्यादातर लोग छापेमारी के दौरान स्पॉट के आसपास धरना प्रदर्शन कर रहे थे और ये सभी PFI के सदस्य हैं. पढ़ें - कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-the-poors-home-was-snatched-away-by-the-incessant-rain/">कोडरमा

: लगातार हो रही बारिश से छिन गया गरीब का आशियाना
इसे भी पढ़ें - 1000">https://lagatar.in/illegal-mining-of-1000-crores-made-comedy-king-cry-government-doctors-exempted-from-private-practice/">1000

करोड़ का अवैध खनन, रूला गया कॉमेडी किंग, सरकारी डॉक्‍टरों को प्राइवेट प्रैक्टिस की छूट, ब‍िचौलियाग‍िरी पर हेमंत सख्‍त समेत कई बड़ी खबरें जरूर पढ़ें अपने प्र‍िय अखबार शुभम संदेश में

इस छापेमारी में एनआईए के 200 से अधिक अधिकारियों शामिल हैं

गौरतलब है कि केंद्र सरकार पिछले कई महीनों से PFI के कार्यकलाप पर नजर रखी हुई थी. बड़ी- बड़ी बैठक कर उनके कैडर्स के कामकाज पर नजर रख रही थी. यह छापेमारी आतंकवाद के वित्तपोषण, ट्रेनिंग कैंप आयोजित करने और प्रतिबंधित संगठनों में शामिल होने के लिए लोगों को कट्टरपंथी बनाने में वाले लोगों के आवासीय और आधिकारिक परिसरों में की जा रही है. इस छापेमारी में एनआईए के 200 से अधिक अधिकारियों और छापेमारी टीम के सदस्यों शामिल हैं. छापेमारी उत्तर प्रदेश आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और अन्य राज्यों में की जा रही है. इसे भी पढ़ें - रिम्स">https://lagatar.in/rims-hospital-is-the-haunt-of-touts-patients-are-getting-victimized-every-day/">रिम्स

: अस्पताल है कि दलालों का अड्डा, हर दिन मरीज हो रहे शिकार

पीएफआई ऑफिस में भी हो रही छापेमारी

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एनआईए और प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी आधी रात से ही पीएफआई नेताओं के घरों में पहुंचे हैं और छापेमारी की जा रही है. जिसमें मलप्पुरम जिले के मंजेरी में पीएफआई अध्यक्ष ओएमए सलाम का घर और पीएफआई ऑफिस भी शामिल है. छापेमारी के दौरान पीएफआई कार्यकर्ताओं ने मलप्पुरम में ओएमए सलाम के घर के बाहर धरना-प्रदर्शन भी किया. इसे भी पढ़ें - धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-relationship-got-embarrassed/">धनबाद

: रिश्ता हुआ शर्मसार, 25 वर्षीय बहू के साथ ससुर ने किया दुष्कर्म

18 सितंबर को आंध्रप्रदेश में भी हुई थी रेड 

बता दें कि बीते 18 सितंबर को एनआईए ने आंध्र प्रदेश के कई जिलों में छापेमारी की थी. पीएफआई के सदस्यों को हिंसा भड़काने तथा अवैध गतिविधियों के सिलसिले में पूछताछ के लिए उठाया भी गया था.एनआईए अधिकारियों की 23 टीमों ने एक साथ निजामाबाद, कुरनूल, गुंटूर और नेल्लोर जिलों में तलाशी ली थी. इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/ranchi-ajsus-public-collection-program/">रांची

: आजसू का जन-संग्रह धन-संग्रह कार्यक्रम, संगठन विस्तार पर चर्चा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp