चारों युवक पर अलग-अलग थानों में दर्ज हैं मुकदमें
बताया जा रहा है कि 25 जुलाई को ही एनआईए की टीम सीवान मंडल कारा में बंद बसंतपुर थाना क्षेत्र निवासी याकूब खान को कोर्ट में पेशी के बाद उसे अपने साथ लेकर चली गई थी. कहा जा रहा है कि याकूब आतंकी कनेक्शन से जुड़े कई खुलासे कर सकता है. जांच टीम इनकी पूरी हिस्ट्री खंगाल रही है. वहीं सीवान एसपी कार्यालय से जो पत्र जारी किया गया है. उसमें अभी कहा गया है कि आरोपित चारों संदिग्ध युवक पर अलग-अलग थानों में पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से चारों आरोपियों का नाम बताने से इनकार किया है.एसपी कार्यालय को गृह मंत्रालय से मिली थी सूचना
सीवान एसपी कार्यालय को गृह मंत्रालय से एक पत्र जारी हुआ था. बताया गया था कि इस कांड की जांच जारी है. इसके जवाब में सीवान एसपी कार्यालय से जो पत्र जारी किया गया है और संबंधित थानों को अलर्ट किया गया. थानेदारों से कहा गया है कि डीसीबी 16 अप्रैल 2022 के आलोक में कुछ जानकारी मांग की गई थी. चारों संदिग्ध युवक महाराजगंज थाना, पचरुखी थाना, बसंतपुर थाना तथा बड़हरिया थाना इलाके के रहने वाले हैं. सीवान के SP ने सुरक्षा और शांति व्यवस्था के मद्देनजर इन चारों आरोपियों का नाम नहीं उजागर करने का निर्देश दिया है. इसे भी पढ़ें- 6th">https://lagatar.in/6th-jpsc-after-wednesday-in-the-supreme-court-the-hearing-will-continue-on-thursday-know-what-happened-today/">6thJPSC: सुप्रीम कोर्ट में बुधवार के बाद गुरुवार को भी जारी रहेगी सुनवाई, जानिए आज क्या हुआ [wpse_comments_template]

Leave a Comment