Search

‘द राजा साब’ सॉन्ग की लॉन्चिंग इवेंट में भारी भीड़, निधि अग्रवाल फंसी

Lagatar desk : हैदराबाद में प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘द राजा साब’ के सॉन्ग लॉन्च इवेंट के दौरान भारी भीड़ की स्थिति देखने को मिली.इवेंट खत्म होने के बाद अभिनेत्री निधि अग्रवाल जब वेन्यू से बाहर निकल रही थीं, तब भीड़ के बीच कुछ देर के लिए फंस गईं. काफी मशक्कत के बाद उन्हें सुरक्षा कर्मियों की मदद से सुरक्षित अपनी कार तक पहुंचाया गया.

 

 

इवेंट के बाद बेकाबू हुई भीड़

 

प्रभास और फिल्म की पूरी टीम की मौजूदगी के चलते कार्यक्रम में बड़ी संख्या में फैंस उमड़े थे. जैसे ही इवेंट समाप्त हुआ और कलाकार बाहर निकलने लगे, स्थिति अचानक बेकाबू हो गई.निधि अग्रवाल के बाहर आते ही लोग उन्हें घेरने लगे. कोई सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था तो कोई वीडियो बनाने में जुटा था, जिससे अफरा-तफरी मच गई.

 

कार तक पहुंचने में हुई परेशानी

 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भीड़ का दबाव इतना ज्यादा था कि निधि अग्रवाल की कार आगे नहीं बढ़ पा रही थी. एक्ट्रेस के चेहरे पर घबराहट साफ झलक रही थी. आखिरकार सुरक्षा कर्मियों ने घेरा बनाकर उन्हें किसी तरह सुरक्षित कार तक पहुंचाया.

 

सोशल मीडिया पर फूटा यूजर्स का गुस्सा

इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कई लोगों ने इसे फैन कल्चर की सीमा पार होना बताया और सेलेब्रिटीज की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई. वहीं, कुछ यूजर्स ने आयोजकों पर सवाल उठाते हुए कहा कि इतने बड़े स्टार के इवेंट में सुरक्षा के बेहतर इंतजाम होने चाहिए थे. कई लोगों का मानना है कि प्रशंसा और असहज व्यवहार के बीच की रेखा लगातार धुंधली होती जा रही है.

 

निधि अग्रवाल का करियर

निधि अग्रवाल ने बॉलीवुड में फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने तेलुगु और तमिल सिनेमा में अपनी खास पहचान बनाई. ‘आईस्मार्ट शंकर’, ‘ईश्वरन’ और ‘हरि हर वीरा मल्लु’ जैसी फिल्मों में उनके काम को सराहा गया है. अब वह प्रभास के साथ ‘द राजा साब’ में नजर आएंगी.

 


मारुति के निर्देशन में बन रही ‘द राजा साब’ एक पैन-इंडिया फिल्म है, जिसमें प्रभास के अलावा संजय दत्त, मालविका मोहनन और रिद्धि कुमार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म की रिलीज को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है और यह अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp