Search

कल से 31 मार्च तक गुजरात के वडोदरा, अहमदाबाद, सूरत, राजकोट में फिर से नाइट कर्फ्यू

Ahmedabad :  कोरोना के बढ़ते मामलेों के कारण कल 17 मार्च से  से 31 मार्च तक गुजरात के वडोदरा, अहमदाबाद, सूरत, राजकोट में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. इससे पहले गुजरात सरकार ने राज्य के इन चारों शहरों अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट में  नाइट कर्फ्यू को 15 मार्च तक यथावत रखने का फैसला किया था. गुजरात के इन चारों महानगरों में रात दस बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. इसके अलावा 16 मार्च यानी आज से रात 12 बजे से छह बजे तक इन चारों महानगरों में प्री-नाइट कर्फ्यू सिस्टम बना रहेगा. बता दें कि इससे पहले अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहे टी-20 मैचों के लिए दर्शकों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. बता दें कि  कोरोना मामलों के बढ़ने के कारण इन चारों शहरों में दिवाली के बाद से ही नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया था. पहले कर्फ्यू का समय रात 11.00 से सुबह 6.00 बजे तक का रखा गया था.  15 दिन पहले ही एक घंटा कमकर कर्फ्यू का टाइम रात 12.00 से सुबह 6.00 बजे तक किया गया है. बता दें कि गुजरात में सोमवार को पिछले 24 घंटे में 890 मामले सामने आये थे.  इसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2.79 लाख के पार चला गया,  व सोमवार को 594 मरीज कोरोना वायरस से ठीक होकर अपने घर वापस लौटे.  सोमवार को सूरत में 262, अहमदाबाद में 209, वडोदरा में 97 और राजकोट में 95 नये मामले सामने आये.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp