2017 में एमजी रोड में खादी रात्रि बाजार की हुई थी शुरुआत
2017 में एमजी रोड में नाइट मार्केट की शुरुआत हुई थी, जिसमें विशेषकर खादी उत्पादों पर ध्यान दिया गया था. अल्बर्ट एक्का चौक के पास रात 10 बजे के बाद खादी रात्रि बाजार के साथ-साथ गीत- संगीत से शहरवासियों को लुभाने की कोशिश की गई थी. शुरुआती कुछ दिनों तक बाजार अच्छा चला, मगर यह प्लान सफल नहीं हो पाया. खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने फीता काटकर खादी रात्रि बाजार की शुरुआत की थी.2019 में बड़ा तालाब के पास लाइव ऑर्केस्ट्रा के साथ हुई थी नाइट मार्केट की शुरुआत
दूसरे नाइट मार्केट की शुरुआत 2019 में बड़ा तलाब के पास की गई. बड़ा तालाब के किनारे रात 8 बजे से 12 बजे तक मार्केट लगाया जाने लगा. नाइट मार्केट में 50 से ज्यादा खाने-पीने के साथ विभिन्न सामग्रियों के स्टॉल और मंच पर लाइव ऑर्केस्ट्रा के साथ लोगों को लुभाने की कोशिश की गई. नाइट मार्केट का उद्घाटन तत्कालीक नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने फीता काटकर किया था. उन्होंने कहा था कि रांची का नाइट बाजार लोगों के मनोरंजन के अलावा सैकड़ों परिवार को रोजगार भी देगा. शुरुआती कुछ दिनों में यहां भी लोगों की भीड़ उमड़ी. बाद में नाइट मार्केट का प्लान शहरवासियों को लुभाने में सफल नहीं रहा. इसे भी पढ़ें – जम्मू-कश्मीर">https://lagatar.in/big-success-for-security-forces-in-jammu-and-kashmir-three-terrorists-including-hizbul-commander-killed/">जम्मू-कश्मीरमें सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता,हिजबुल कमांडर सहित तीन आतंकी ढेर [wpse_comments_template]

Leave a Comment