LagatarDesk : बिग बॉस ओटीटी इन दिनों काफी सुर्खियों में है. हर बार की तरह इस बार भी शो विवादों से भरा है. कंटेस्टेंट जमकर एक दूसरे से झगड़ा और प्यार बरसा रहे हैं. शो में कंटेस्टेंट प्यार और झगड़े का तड़का लग रहे हैं. बिग बॉस ओटीटी में संडे का वार में स्पेशल गेस्ट को बुलाया जाता है. इस बार भी शो में बिग बॉस 14 की विजेता रुबीना दिलैक और निक्की तंबोली नजर आयी. निक्की ने जहां अपने ग्लैमरस अंदाज से फैंस का दिल जीता. वहीं रुबीना की सादगी ने फैंस को एक बार फिर दीवाना बना दिया.
प्रतीक सहजपाल से हुआ निक्की को प्यार
निक्की तंबोली से करण ने बिग बॉस ओटीटी में फेवरेट कंटेस्टेंट्स के बारे में पूछा. निक्की ने अपने फेवरेट कंटेस्टेंट में प्रतीक सहजपाल का नाम लिया. उन्होंने तो ये भी कह दिया कि उन्हें प्रतीक सहजपाल से प्यार हो गया. अगर वो बिग बॉस ओटीटी में होती तो प्रतीक उनके कनेक्शन होते.
शीशे के अंदर से निक्की ने प्रतीक को किया किस
निक्की ने अपने प्यार का इजहार करने काफी अलग अंदाज में किया. निक्की घर के अंदर कंटेस्टेंट से मिलने गयी तो उन्होंने प्रतीक को शीशे के अंदर के KISS भी किया. उन्होंने प्रतीक को कॉम्पलीमेंट देते हुए कहा कि आप डैशिंग और क्यूट हो. सबसे बड़ी बात है कि आप भी सिंगल और मैं भी अभी तक सिंगल हूं. क्या पता हम कनेक्ट हो जाये.
https://twitter.com/BiggBoss/status/1434569031344803846 बिग बॉस में राकेश को अपना कनेक्शन बनाती रुबीना
जब करण ने रुबीना दिलैक से यहीं सवाल किया. उन्होंने पूछा कि अगर आप बिग बॉस ओटीटी में होतीं तो किसके साथ कनेक्शन बनातीं. इस पर वह राकेश का नाम लेती है. रूबीना कहती है कि राकेश बहुत समझदार और सुलझे हुए हैं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment