Search

नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय बिना सूचना के बंद, छात्रों में उहापोह की स्थिति

नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर लगा है ताला
  • जीएलए कॉलेज, जेएस कॉलेज और महिला महाविद्यालय भी बिना नोटिस के बंद
  • सर्टिफिकेट कार्य से पहुंचे छात्र लौटे निराश
  • कॉलेज कर्मियों को भी संस्थान बंद होने की नहीं थी सूचना
  • कॉलेज आकर लौट कर्मी

Palamu : नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय (एनपीयू) मंगलवार को बिना किसी पूर्व सूचना या आधिकारिक नोटिस के बंद है. इसको लेकर छात्रों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है.

 

बताते चलें कि सोमवार को विश्वविद्यालय में सत्र 2021 से 2024 तक के विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की गई थी. दीक्षांत समारोह के अगले ही दिन विश्वविद्यालय परिसर का मुख्य गेट बंद मिला, जिससे छात्र-छात्राएं परेशान हो उठे.

 

एनपीयू के अलावा मुख्यालय के जीएलए कॉलेज, महिला महाविद्यालय और जेएस कॉलेज भी बिना किसी नोटिफिकेशन के बंद कर दिया गया है.

Uploaded Image

 

सर्टिफिकेट व अन्य डॉक्यूमेंट लेने पहुंचे थे छात्र

दरअसल, बिहार में आयोजित STET व TRE 4.0 परीक्षा और झारखंड में होने वाली JET परीक्षा को लेकर बड़ी संख्या में परीक्षार्थी अपने प्रमाणपत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेजों के लिए विश्वविद्यालय पहुंचे थे. लेकिन कार्यालय बंद होने से वे निराश लौट गए. वहीं कई छात्र अभी भी मुख्य दरवाजे पर विश्वविद्यालय खुलने का इंतजार कर रहे हैं.

 

कर्मी भी कॉलेज गेट बंद देख वापस लौटे

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय के बंद होने से संबंध में अनाउंसमेंट किया गया था. विश्वविद्यालय से सटे जीएलए कॉलेज कर्मियों को भी इसकी सूचना नहीं थी. 

 

कई कर्मी महाविद्यालय तो पहुंचे, लेकिन गेट पर ताला देखकर लौट गए. कमोबेश सभी महाविद्यालय की यही स्थिति रही. विश्वविद्यालय और महाविद्यालय को बंद करने से संबंधित नोटिस नहीं जारी करना समझ से परे है.

 

बिना किसी आधिकारिक घोषणा के अवकाश घोषित करना अनुचित

छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बिना किसी आधिकारिक घोषणा के अचानक अवकाश घोषित करना अनुचित है. इससे कई परीक्षार्थियों की तैयारी और आवेदन प्रक्रिया प्रभावित हुई है. छात्रों ने विवि प्रशासन से ऐसी स्थिति से बचने के लिए अग्रिम सूचना जारी करने की मांग की है, ताकि विद्यार्थियों को असुविधा न हो.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp