टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में टाटा स्टील आईटा अंडर 18 टेनिस चैंपियनशिप शुरू
क्या है मामला
दरअसल, नीलकमल मुंडा की सात डिसमिल खतियानी जमीन कांके-पिठोरिया सड़क चौड़ीकरण में चली गई. जब उन्होंने सरकार द्वारा अधिग्रहित की गई भूमि के मुआवजे के लिए अंचल कार्यालय में आवेदन दिया, तो पहले अंचल अधिकारी दिवार प्रसाद ने कहा कि खुद जाकर स्थल निरीक्षण करेंगे. लेकिन लगभग 6 महीने बीत जाने के बाद अचानक उन्होंने आवेदक को यह कहा कि यह काम कर्मचारी का है, और स्थल निरीक्षण के लिए संबंधित कर्मचारी जाएंगे. इन सारी प्रक्रिया में लगभग 8 महीने का वक्त बीत गया. नीलकमल तब से अबतक सरकारी कार्यालयों का चक्कर काट रहे हैं. इसे भी पढ़ें- छठ">https://lagatar.in/corona-vaccination-will-be-arranged-around-chhath-ghats-mega-camp-will-be-held-on-november-15/">छठघाटों के आसपास होगी कोरोना वैक्सीनेशन की व्यवस्था, 15 नवंबर को लगेगा मेगा कैंप [wpse_comments_template]
Leave a Comment