Lohardaga: पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए न सिर्फ नौ जुआरियों को धर-दबोचा, बल्कि एक लाख छह हजार रुपये कैश और कई बोतल अंग्रेजी शराब एवं मोबाइल भी बरामद किया. गिरफ्तार लोगों में राम लखन प्रसाद, उमेश प्रसाद साहू, तनबीर कुरैशी, टिन्कू कुरैशी, अवधेश साहू, कमलेश प्रसाद साहू, अब्दुल मजीद, मो. इम्तयाज अंसारी, मो. सोनू शामिल हैं. एसपी हारिस बिन जमां ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि अजय उद्यान के समीप राम लखन प्रसाद के घर पर जुआ अड्डा चल रहा है. इस सूचना पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल में टेक्नीकल दस्ता टीम के सदस्य भी शामिल थे. उक्त टीम के द्वारा शनिवार की रात अजय उद्यान के पीछे राम लखन के घर में छापा मारा गया. जिसमें उक्त लोगों को अवैध रूप से जुआ खेलते हुए पाया गया. जुआ अड्डा से नगद 1,06110 रुपये, काफी संख्या में ताश के पत्ते, नगद रुपये, अंग्रेजी शराब की 12 बोतल, ग्यारह मोबाईल, दो स्कूटी व दो बाइक बरामद किया गया. जिसे जब्ती सूची बनाकर जब्त किया गया. उपरोक्त सभी नौ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. जिस संबंध में लोहरदगा थाना में केस दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया. इसे भी पढ़ें -हमास">https://lagatar.in/hamas-leader-haniya-was-targeted-with-a-7-kg-rocket-america-supported-iran/">हमास
नेता इस्माइल हनिया को सात किलो के रॉकेट से निशाना बनाया गया, अमेरिका ने साथ दिया : ईरान [wpse_comments_template]
लोहरदगा: जुआ खेलते आजसू नेता सहित नौ गिरफ्तार

Leave a Comment