जमशेदपुर में आज मिले नौ कोरोना मरीज, मानगो में सर्वाधिक सात पॉजिटिव, पांच दिन में आंकड़ा पहुंचा 21

Jamshedpur : जमशेदपुर में कोरोना पॉजिटिव मामले प्रतिदिन बढ़ रहे हैं. शनिवार को एक ही दिन शहर में नौ मामले सामने आए. इसमें सबसे ज्यादा सात मरीज मानगो क्षेत्र के रहने वाले हैं, जबकि दो मरीज क्रमशः बिष्टुपुर और बारीडीह के हैं. एक दिन में इतनी तादाद में मरीजों के मिलने से लोगों में डर पैदा होने लगा है. स्वास्थ्य विभाग भी हैरान है. सिविल सर्जन डॉ. एके लाल ने बताया कि शनिवार को 4121 सैंपल कलेक्ट किए गए. इसमें 3953 की जांच की गई, जिसमें उक्त सारे मामले सामने आए. उन्होंने बताया कि सभी मामले आरटीपीसीआर टेस्ट में सामने आए हैं. हालांकि इतनी संख्या में मरीजों के मिलने के बाद भी एक्टिव केस में बढ़ोतरी दर्ज नहीं की गई है. इस सप्ताह 27 सितंबर से लेकर अब तक के आंकड़ों पर गौर करें तो 27 सितंबर को छोड़ प्रतिदिन दो-चार लोग कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं. जिले में 28 सितंबर को चार मरीज, 29 सितंबर को दो मरीज, 30 सितंबर को 4 मरीज, 1 अक्टूबर को दो मरीज और दो अक्टूबर को नौ मरीज मिले हैं. अगर पॉजिटिव मरीज मिलने का यही सिलसिला रहा तो तीसरी लहर से इनकार नहीं किया जा सकता. अक्टूबर माह पर्व-त्योवहारों का महीना है. खासकर दुर्गा पूजा में भीड़ बढ़ जाती है. ऐसे में अगर सावधानी नहीं बरती गई तो, दुर्गा पूजा में एक मरीज स्प्रेडर का काम करेगा और कई लोगों को संक्रमित करेगा.
Leave a Comment