Search

CM के विदेश दौरे में निवेश के लिए मिले नौ प्रस्तावः उद्योग सचिव

Ranchi: उद्योग सचिव अरवा राजकल ने कहा कि सीएम के नेतृत्व में हुए विदेश दौरे में झारखंड को निवेश के लिए नौ प्रस्ताव मिले हैं. विदेश यात्रा का उद्देश्य राज्य में विदेशी निवेश बढ़ाकर देश के जीडीपी में राज्य के बराबर अतिरिक्त सहयोग पहुंचाना है. वे सोमवार को सूचना भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे. उन्होंने बताया कि आधारभूत संरचना के लिए स्पेन की कंपनी फेरा डी बार्सिलोना ने 120-170 मिलियन यूरो निवेश का प्रस्ताव दिया है. टेस्ला ग्रुप ने एनर्जी स्टोरेज सिस्टम(बैटरी) के लिए 150 मिलियन यूरो के निवेश का प्रस्ताव दिया है. एबर्टीज ने सड़क निर्माण के क्षेत्र में पीपीपी मोड पर सहयोग करने का प्रस्ताव दिया है. स्पैनल ने स्पोर्ट्स के क्षेत्र में पार्टनरशिप के आधार पर ट्रेनिंग देने की बात कही है. जिट्रोन ने उत्पादन के क्षेत्र में रिलोकेशन ऑफर दिया है. नोवार्गी और ग्रेन सोलर ने क्लीन एनर्जी के क्षेत्र में ज्वाइंट वेंचर के रूप में सहयोग करने की सहमति दी है. कैटालुनियार ने उद्यमिता और शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग करने की सहमति दी है. आइवीएल स्वीडेन ने पानी और उर्जा के क्षेत्र में तकनीकी मदद देने पर सहमति दी है. इसे भी पढ़ें - वक्फ">https://lagatar.in/hearing-on-waqf-act-postponed-new-bench-of-sc-will-hear-the-case-on-may-15/">वक्फ

एक्ट पर सुनवाई टली, 15 मई को SC की नयी बेंच इस मामले को सुनेगी
क्या था विदेश दौरे का उद्देश्य
• खनन, इस्पात और इवी में हरित प्रौद्योगिकी साझेदारियों की पहचान करना. • औद्योगिक क्षेत्रों (आदित्यपुर, बोकारो, संथाल परगना, रांची) के लिए निवेश की संभावनाएं तलाशना. • खदान सुधार और स्वच्छ ऊर्जा को लागू करने हेतु सर्वोत्तम प्रथाओं को जानने का अवसर प्राप्त करना. • खाद्य प्रसंस्करण, प्रदर्शनी केन्द्रों और खेल अवसंरचना में संयुक्त उद्यम और ज्ञान हस्तांतरण की संभावनाएं तलाशना. • यूरोपीय निवेशकों के लिए निवेश के अवसर प्रस्तुत करना. • आर्थिक कूटनीति के लिए स्थायी संस्थागत और लोगों के बीच संमनवय स्थापित करना. • महिला उद्यमिता, लिंग समानता और कामकाजी महिलाओं के स्वास्थ्य देखभाल एवं कल्यान क्षेत्र में सर्वोत्तम प्रथाओं का अध्ययन करना. इसे भी पढ़ें -रांची">https://lagatar.in/ranchi-municipal-corporation-has-property-worth-rs-521-59-crore-building-worth-rs-108-46-crore/">रांची

नगर निगम के पास 521.59 करोड़ की संपत्ति, सिर्फ भवन 108.46 करोड़ का

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp