नौवीं धनबाद जिला कराटे चैंपियनशिप संपन्न
Dhanbad: धनबाद (Dhanbad) जिला कराटे संघ द्वारा आयोजित 9 वीं धनबाद जिला कराटे चैंपियनशिप रविवार 29 मई को स्वामी सहजानंद नगर समुदायिक भवन में संपन्न हुई. उद्घाटन धनबाद जिला ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार ने किया. जिले भर के अलग-अलग शैलियों के 160 कराटे खिलाडियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता के दौरान अलग अलग उम्र तथा भार वर्ग की काता एवं कुमिते स्पर्धा में स्वर्ण पदक विजेताओं के नाम हैं प्रियंका भट्टाचार्जी, कृष्णा कुमार साव, तनमय खान, संदीप कुमार पासवान, सोनू कुमार ठाकुर, अर्णव कर्ण, अनुष्का जुली, अभया भारती, सुनील कुमार महतो, नागेंद्र बारी, मनीष कुमार राम, सौरभ भारती, पूनम कुमारी, सोनम चंद्रवंशी, अभिनव सिंह, ईशान सेन, तृप्ति, डॉ संचू रजवार, आर्य जैन, कुमार वत्सल, तोशिका खत्री, समृद्धि रानी, साहिल कुमार, खुसी कुमारी, आयुष सिंह, करिश्मा कुमारी, आयुषी गुप्ता, नैना कुमारी गुप्ता, पल्लवी कुमारी तथा सृजल कुमारी. रजत पदक विजेताओं के नाम; अनीता कुमारी, अक्षय कांत, शिव शंकर सिंह, सिद्धार्थ गौड़, अभिनव आनंद, अंकित मिश्रा, प्रगति सुमन, उषा कुमारी, कनाई लाल प्रामाणिक, आशीष कुमार चौहान, सुमित दास, अनिकेत कुमार, श्रेया रानी, आराध्य महथा, शौर्य शिखर, अभिनव चौधरी, इशिका कुमारी, अर्णव सिंह, अक्षिता पंडित, अरुण सागर, नित्या, अदिति कजौधारी, मोहित रॉय, साहिल, रूद्र सरकार दास, सोनिका सोरेन, राधिका सहाय, अंकिता गुप्ता, सलोनी कुमारी तथा सुजाता सिंह. चैंपियनशिप का तकनीकी संचालन कराटे इंडिया आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय निर्णायक मनोज शर्मा, राजेश सिंह, सूरज वर्मा, राजेश यादव तथा मो. इस्लाम की देख रेख किया गया, जिसमें अन्य निर्णायक राम कुमार, मृतुन्जय कुमार तथा शिव कुमार महतो आदि ने किया. अंत में सभी विजेताओं को पदक व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया. धनबाद जिला कराटे संघ के महासचिव रंजीत केशरी ने सभी पदक विजेताओं को शुभकामना देते हुए सभी निर्णायकों को प्रतियोगिता में उनकी अहम् भूमिका के धन्यवाद दिया. [wpse_comments_template]

Leave a Comment