Search

कोडरमा डीसी से NIOS के क्षेत्रीय निदेशक ने की मुलाकात, कोर्स की दी जानकारी

Koderma: कोडरमा डीसी आदित्य रंजन से NIOS के क्षेत्रीय निदेशक डॉ राजीव प्रसाद ने मुलाकात की. कोडरमा जेल में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान का केंद्र स्थापित करने को लेकर निदेशक और उनकी टीम ने उपायुक्त से मुलाकात की. क्षेत्रीय निदेशक ने DC को राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान के तहत कराये जा रहे कार्यक्रमों को विस्तारपूर्वक बताया. उन्होंने कहा कि इस संस्थान के माध्यम से तीन तरह के कार्यक्रमों के तहत जेल में बंद कैदियों या अन्य लोगों को पढ़ाया जाता है. ओपन बेसिक एजुकेशन के तहत 3, 5 व 8वीं कक्षाओं तक और दूसरे शैक्षिक प्रोग्राम के तहत 11वीं व 12वीं की पढ़ायी करायी जायेगी. वोकेशनल कोर्स की भी सुविधा है. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/three-stories-of-growth-in-modi-era-lic-bpcl-and-visakhapatnam-steel-plant/142138/">मोदी

काल में विकास की तीन कहानियां – LIC, BPCL और विशाखापट्टनम स्टील प्लांट

 यह अच्छी सोच है

उपायुक्त ने कहा कि यह अच्छी सोच है. जेल में शिक्षा संस्थान स्थापित हो जाने से बंदियों के बीच शिक्षा का स्तर बढ़ेगा. वे एक अच्छी शिक्षा पा सकेंगे. उन्होंने 5 सितंबर तक शिक्षा संस्थान स्थापित करने की बात कही. बता दें कि जिला प्रशासन के द्वारा मंडलकारा कोडरमा में कैदियों को कंप्यूटर प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षण केंद्र स्थापित की गयी है. इसके तहत कैदियों को कंप्यूटर का प्रशिक्षण देने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की जा रही है. इस मौके पर क्षेत्रीय निदेशक डॉ राजीव प्रसाद व टीम के सदस्य निलेश कुमार सिंह, सुरेन्द्र मांक्षी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी सुभाष यादव, जेलर व अन्य लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- सरायकेला:">https://lagatar.in/saraikela-miscreants-loot-motorcycle-near-canal-scold-victim-from-rajnagar-police-station/142356/">सरायकेला:

कैनाल के पास रिवाल्वर सटाकर बदमाशों ने मोटरसाइकिल लूटी, पीड़ित को राजनगर थाने से डांटकर भगाया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp