Search

NIRF Ranking : मेडिकल पढ़ाई के लिए दिल्ली एम्स बेस्ट, हिंदू कॉलेज देश का सर्वश्रेष्ठ कॉलेज

New Delhi :    नेशनल इंस्टीच्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ)-2024 ने देश के सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थानों की रैंकिंग जारी कर दी है. जारी रैंक के मुताबिक मेडिकल की पढ़ाई के लिए दिल्ली स्थित एम्स और आर्किटेक्चर की पढ़ाई के लिए आईआईटी रुड़की शीर्ष पर है. दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज को भारत का सर्वश्रेष्ठ कॉलेज घोषित किया गया.

आईआईएम, अहमदाबाद भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन संस्थान

फार्मेसी की पढ़ाई के लिए जामिया हमदर्द सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय है. मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए आईआईएम, अहमदाबाद भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन संस्थान घोषित किया गया है. जबकि प्रबंधन पाठ्यक्रमों के लिए शीर्ष दस में दो आईआईटी को शामिल किया गया है.

आईआईटी, मद्रास लगातार छठे साल शीर्ष पर रहा

जारी रैंकिंग के मुताबिक आईआईएससी बेंगलुरु को सर्वश्रेष्ठ भारतीय विश्वविद्यालय और आईआईटी मद्रास को सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग संस्थान के रूप में चुना गया है. देश के शीर्ष दस संस्थानों  में आठ आईआईटी, एम्स दिल्ली और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय शामिल है. आईआईटी, मद्रास लगातार छठे साल शीर्ष पर रहा है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp