Search

सुदेश के लिए मांडू सीट छोड़ेंगे निर्मल महतो

Ranchi: झारखंड की राजनीति में फिर एक दिलचस्प मोड़ आ गय़ा है. मांडू से जीत हासिल किए निर्मल महतो से अपनी सीट आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के लिए छोड़ने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा है कि जल्द ही इस सीट से रिजाइन करेंगे. इस मसले पर सुदेश महतो से बातचीत भी करेंगे. उन्होंने इसकी वजह बताते हुए कहा कि सुदेश महतो विधानसभा में आमजन के मुद्दों को बखूबी उठाते हैं. उनके जैसा मुद्दा उठाने वाला कोई नेता नहीं है. बताते चलें कि निर्मल महतो ने कांग्रेस के जेपी पटेल को चुनाव में शिकस्त दी है. इसे भी पढ़ें - 26">https://lagatar.in/hemant-soren-can-take-oath-as-cm-on-november-26-mamta-rahul-akhilesh-tejashwi-are-likely-to-attend/">26

नवंबर को हेमंत सोरेन ले सकते हैं सीएम पद की शपथ, ममता, राहुल, अखिलेश,तेजस्वी के शामिल होने की संभावना
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp