NewDelhi : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2025-26 के आम बजट की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को अर्थशास्त्रियों के साथ यहां पहली बजट पूर्व चर्चा की. वित्त मंत्रालय ने एक्स पर यह जानकारी दी. कहा कि श्रीमती सीतारमण ने आज यहां आगामी केंद्रीय बजट 2025-26 के संबंध में अग्रणी अर्थशास्त्रियों के साथ पहली बजट-पूर्व परामर्श बैठक की अध्यक्षता की.बैठक में वित्त मंत्री सहित केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, वित्त सचिव, आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव और भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार भी शामिल हुए.
बैठक में शामिल हुए अर्थशास्त्री
बैठक में शामिल होने वाले अर्थशास्त्रियों में मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट स्टडीज के निदेशक डॉ़ सुरेश बाबू, सेंटर फॉर डेवलपमेंट स्टडीज के प्रोफेसर एवं निदेशक प्रो सी वीरामणी, मोतिलाल ऑसवाल के मुख्य अर्थशास्त्री निखिल गुप्ता, सिटीग्रुप के मुख्य अर्थशास्त्री समिरन चक्रवर्ती, राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री एस पटनायक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की मुख्य अर्थशास्त्री गौरा सेन गुप्ता, अशोका यूनिवसिर्टी के अर्थशास्त्र के प्रोफेसर भारत रामास्वामी आदि शामिल थे.