New Delhi : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मंगलवार को तमिलनाडु में सिटी यूनियन बैंक के 120वें स्थापना दिवस समारोह में शामिंल हुई. उन्होंने कहा कि अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार एक खुली और पारदर्शी अर्थव्यवस्था का निर्माण करेंगे. इससे अनुपालन बोझ कम होगा. छोटे व्यवसायों को फायदा पहुंचेगा.
वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी में सुधार को लेकर अहम बात कही. कहा कि प्रधानमंत्री ने मोदी ने अगली पीढ़ी के सुधारों के लिए एक टास्क फोर्स के गठन की घोषणा की है. इसका उद्देश्य नियमों को सरल बनाना, अनुपालन लागत कम करना और स्टार्टअप्स तथा एमएसएमई के लिए एक अधिक सक्षम इकोसिस्टम का निर्माण करना है.
बता दें कि वस्तु एवं सेवा कर(जीएसटी) की दरें कम करने के लिए जीएसटी परिषद की बैठक 3-4 सितंबर को होगी. समारोह में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सभी बैंकों से अपील की कि वे विकास को गति प्रदान करें और जनता में विश्वास का निर्माण करें. सलाह दी कि बैंकों को अपने ढांचे में अच्छा प्रशासन सुनिश्चित करना चाहिए और प्रत्येक रुपए को राष्ट्र निर्माण में लगाना चाहिए.
सीतारमण ने जानकारी दी कि अप्रैल-जून में देश की वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत रही है और सॉवरेन क्रेडिट रेटिंग 18 वर्षों में पहली बार अपग्रेड हुई है. कहा कि पिछले 8 वर्षों में मुद्रास्फीति की दर में 1.15 प्रतिशत की गिरावट आयी है. वित्त मंत्री ने इस साल राजकोषीय घाटा 4.42 प्रतिशत रहने की उम्मीद जताई,
निर्मला सीतारमण ने कहा कि पीएम जन धन जैसी योजनाओं के कारण देश में बड़े स्तर पर बदलाव हुए हैं. बताया कि इसमें 56 करोड़ से ज्यादा बैंक खाते खोले गये हैं.
याद करें कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से जीएसटी व्यवस्था में व्यापक बदलाव का संकेत दिया था. कहा था कि इस दिवाली पर मैं आपके लिए दोहरी दिवाली मनाने जा रहा हूं. देशवासियों को एक बड़ा तोहफा मिलने वाला है, आम घरेलू वस्तुओं पर जीएसटी में भारी कटौती की बात कही थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment