मोदी पर 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर की धोखाधड़ी करने का आरोप
इसी क्रम में सार्वजनिक क्षेत्र के नेशनल बैंक में धोखाधड़ी करने के बाद नीरव मोदी और उसके मामा चोकसी देश छोड़कर भाग गये. बता दें कि पीएनबी में मोदी पर 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 14,500 करोड़ रुपये) की धोखाधड़ी करने का आरोप है. राज्यसभा में बीमा (संशोधन) विधेयक पर गुरुवार को चर्चा हुई. इस दौरान कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के सांसदों ने हंगामा किया. चर्चा के दौरान वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने विपक्ष को करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी सभी कानून का सामना करने के लिए यहां आ रहे हैं. इसे भी पढ़ें : सुनंदा">https://lagatar.in/in-sunanda-pushkar-death-case-shashi-tharoors-request-court-to-acquitte-him-hearing-again-on-23-march/39348/">सुनंदापुष्कर मौत मामले में शशि थरूर की अदालत से बरी करने की गुहार, 23 मार्च को फिर सुनवाई
विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाने का प्रस्ताव फारित
निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में बीमा (संशोधन) विधेयक 2021 चर्चा के लिए रखा. विधेयक के अनुसार प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा को 49 फीसदी से बढ़ा कर 74 फीसदी किए जाने का प्रस्ताव है. यह विधेयक सदन से पारित हो गया. निर्मला ने कहा कि बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा बढ़ा कर 74 फीसदी करने से इस क्षेत्र की कंपनियों की बढ़ती पूंजी जरूरत को पूरा करने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि इस मामले में सभी पक्षों के साथ गहन विचार विमर्श के बाद प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाने का फैसला लिया गया. इसे भी पढ़ें : प्रताप">https://lagatar.in/arvind-subramaniam-also-resigns-from-ashoka-university-after-pratap-bhanu-mehta/39333/">प्रतापभानु मेहता के बाद अरविंद सुब्रमण्यम का भी अशोका यूनिवर्सिटी से इस्तीफा
Leave a Comment