इस क्रम में उन्होंने राहुल गांधी के व्यवहार पर आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि प्रधानमंत्रियों का अपमान करना उनकी फितरत हो गयी है, भले ही वो मनमोहन सिंह ही क्यों नहीं हों.PM SVANidhi Yojana, for those who are constantly accusing us of dealing with cronies - SVANidhi doesn`t go to cronies. Damads get land in states which are governed by some parties - Rajasthan, Haryana once upon a time: FM Nirmala Sitharaman in Lok Sabha#Budget2021">https://twitter.com/hashtag/Budget2021?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Budget2021
">https://t.co/JhV5bQmoSR">pic.twitter.com/JhV5bQmoSR
pic.twitter.com/JhV5bQmoSR
— ANI (@ANI) February">https://twitter.com/ANI/status/1360459854180044804?ref_src=twsrc%5Etfw">February
13, 2021
केंद्रीय बजट में उठाये गये कदम देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए
इससे पहले केंद्रीय बजट को सेकर कहा कि इसमें उठाये गये कदम देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए है. महामारी की चुनौतियों के बाद भी सरकार ने देश के दीर्घकालीन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए सुधारों को आगे बढ़ाया: जो सुधार किये गये हैं, उससे भारत दुनिया में शीर्ष अर्थव्यवस्था बनने का रास्ता साफ करेगा. कहा कि इन सुधारों से भारत दुनिया की शीर्ष अर्थव्यवस्था बनेगा इसे भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/rahul-has-proud-of-indira-and-rajiv-gandhis-sacrifice-said-modi-ji-sells-dreams-people-are-angry/26804/">राहुलको इंदिरा व राजीव गांधी के बलिदान पर गर्व, कहा, मोदी जी बेचते हैं सपने, लोगों में गुस्सा है
राहुल गांधी ने बजट पर चर्चा में हिस्सा क्यों नहीं लिया?
वित्त मंत्री ने पूछा कि आखिर राहुल गांधी ने बजट पर चर्चा में हिस्सा क्यों नहीं लिया? उन्होंने राहुल पर सवालों की बौछार कर दी और पूछा, मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस कर्जमाफी का वादा करके कांग्रेस मुकर गयी, लेकिन राहुल गांधी ने उसपर कुछ नहीं कहा. पंजाब में पराली से होने किसानों को होने वाली समस्या पर भी राहुल गांधी ने कुछ नहीं कहा. कांग्रेस ने कृषि कानूनों पर यूटर्न क्यों लिया, इस पर भी राहुल गांधी ने कुछ नहीं कहा जबकि मुझे उम्मीद थी कि वह कुछ बोलेंगे. इसे भी पढ़ें : भाजपा">https://lagatar.in/bjp-mps-proposed-a-breach-of-privilege-against-rahul-gandhi-in-the-lok-sabha-demanding-action/26797/">भाजपासांसदों ने लोकसभा में राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव दिया, कार्रवाई की मांग
प्रधानमंत्रियों का हमेशा अपमान करते हैं राहुल: निर्मला
निर्मला ने कहा, राहुल गांधी हमेशा प्रधानमंत्री का अपमान करते हैं. फिर चाहे अब के प्रधानमंत्री हों या फिर तब के प्रधानमंत्री. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह जब विदेश गये थे तो राहुल गांधी ने उनकी ओर से लाये गये अध्यादेश को फाड़कर फेंक दिया था. वित्त मंत्री 2013 में हुई घटना का हवाला दे रही थींराहुल गांधी ने यूपीए सरकार का अध्यादेश फाड़ दिया था
सुप्रीम कोर्ट ने तब दोषी जनप्रतिनिधियों को चुनाव लड़ने के खिलाफ फैसला दिया था.इस फैसले को निष्प्रभावी बनाने के लिए यूपीए सरकार ने अध्यादेश जारी किया था. राहुल गांधी ने कहा था, यह पूरी तरह बकवास है, जिसे फाड़कर फेंक देना चाहिए. तत्कालीन योजना आयोग (अब नीति आयोग) के प्रमुख मोंटेक सिंह अलहूवालिया के अनुसार राहुल गांधी ने जब 2013 में अध्यादेश फाड़ा था उसके बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस्तीफा देना चाहते थे. इसे भी पढ़ें : जैश-ए-मोहम्मद">https://lagatar.in/jaish-e-mohammed-terrorist-confesses-he-has-send-video-of-nsa-ajit-dovals-office-to-pakistan/26784/">जैश-ए-मोहम्मदके आतंकी ने कबूला, NSA अजित डोभाल के ऑफिस की रेकी का वीडियो पाकिस्तान भेजा

Leave a Comment