निरसा: बरमुरी ओसीपी के पास झाड़ियों में छिपा 12 टन कोयला जब्त
Nirsa : मैथन पुलिस ,सीआईएसएफ एवं ईसीएल के सुरक्षा विभाग के जवानों ने मंगलवार 22 मार्च को संयुक्त रूप से छापेमारी कर मैथन ओपी अंतर्गत ईसीएल के बरमुरी ओसीपी के आस पास झाड़ियों में छिपा कर रखा गया करीब 12 टन कोयला जब्त किया. जब्त कोयला ईसीएल प्रबंधन के सुपुर्द कर दिया गया है. मालूम हो कि तस्करों द्वारा बरमुडी परियोजना से कोयला निकाल कर आसपास क्षेत्रों में छिपा कर रखा जाता है. पुलिस ने आज कार्रवाई की है. बताते चलें कि आए दिन बरमुरी ओसीपी के करीब अवैध मुहानों में कोयला उठाव को लेकर खूनी संघर्ष होता रहा है. कोयला उठाव को लेकर यहां मारपीट आम बात हो गई है. [wpse_comments_template]

Leave a Comment