Nirsa : निरसा थाना अंतर्गत बेनागोड़िया गोपालगंज रोड स्थित चापापुर ओसीपी और जंगल के समीप सोमवार की संध्या बाइक सवार तीन अपराधियों ने इंडियन बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक रविंद्र राम से नगद 57,200 रुपये, लैपटॉप, मोबाइल एवं बाइक की चाभी आदि छीन ली और भाग निकले. किसी तरह थाना पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया, परंतु तब तक अपराधी भागने में सफल रहे. भुक्तभोगी की शिकायत पर निरसा पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. भुक्तभोगी ग्राहक सेवा केंद्र संचालक रविंद्र राम ने बताया कि उनका सीएचपी केंद्र जुगीतोपा में है. सोमवार को संध्या 5:00 बजे वह सीएचपी बंद कर बाइक संख्या जेएच 10बीबी 5244 से बेनागोड़िया स्थित इंडियन बैंक गए. वहां से लगभग 5:45 बजे निरसा के लिए निकले. लगभग 6:20 बजे अपनी बाइक से चापापुर ओसीपी को पार किया. तभी जंगल के समीप पीछे से बाइक पर सवार तीन युवक आए और उनकी बाइक को ओवरटेक कर रोक दिया. जब तक वह कुछ समझ पाते, एक व्यक्ति ने बैग, दूसरे उनकी जेब से पर्स तथा तीसरे ने बाइक की चाबी छीन ली और निरसा की ओर भाग गए. वह बाइक को धक्का देते हुए किसी तरह निरसा के गोपालगंज स्थित नया थाना पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी. उसके बाद पुलिस ने घटना स्थल एवं आसपास का निरीक्षण किया. परंतु कुछ हाथ नहीं आया. बाद में निरसा पुलिस ने उन्हें मुगमा स्थित आवास तक पहुंचाया. निरसा थाना प्रभारी सुभाष सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही अपराधी गिरफ्त में होंगे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-the-mortal-remains-of-the-martyr-bsf-jawan-reached-the-village/">धनबाद
: शहीद बीएसएफ जवान का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा [wpse_comments_template]
निरसा : बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से 57 हजार की लूट

Leave a Comment