कोविंद से वित्त मंत्री ने की मुलाकात, बजट की कॉपी लेकर संसद भवन पहुंचीं सीतारमण
जानें कहां- कहां हुआ हादसा
इस क्रम में मंगलवार सुबह तीन अलग- अलग घटना में 9लोगों मौत हो गयी है. जबकि 6 से अधिक लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि पहली घटना निरसा थाना क्षेत्र के गोपीनाथपुर ओसीपी का है जहां अवैध उत्खनन के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई, वही पांच लोग के अब भी दबे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है वहीं दूसरी घटना निरसा थाना क्षेत्र के कपासरा कोलियरी के समीप का है जहां चाल धसने तीन लोगो की मौत हो गयी है. और दो की घायल हो गये है. जबकि तीसरी घटना पांचेत ओपी क्षेत्र के बसंतिमाता कोलियरी के सी पैच के समीप का है जहां तीन लोगों की मौत हो गई है. हालांकि पुलिस ऐसी किसी घटना से इंकार कर रही है. घटना के बाद से ही पूरे निरसा में हड़कंप सा मच गया है वही कोयला चोरों के बीच भय का माहौल बना हुआ है. इसे भी पढ़ें - कोरोना">https://lagatar.in/death-toll-from-corona-increased-1192-deaths-in-24-hours-167059-new-patients/">कोरोनासे मरने वालों की संख्या बढ़ी, 24 घंटे में 1192 की मौत, 1,67,059 नये मरीज मिले [wpse_comments_template]

Leave a Comment