Nirsa : एमपीएल ओपी अंतर्गत भागाबांध की रहने वाली मोती दां ने गांव के ही सतीश दां, उसकी मां नमिता दां एवं पिता सपन दां पर दुकान में घुसकर मारपीट करने, गले से चांदी की चेन छीन लेने, दुकान के गल्ला में रखे 27 सौ रुपये निकाल लेने तथा सामान की लूटपाट की शिकायत ओपी में दर्ज कराई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. अपनी शिकायत में मोती दा ने आरोप लगाया है कि शनिवार की रात लगभग 7:30 बजे वह अपने आवास सह दुकान में थी. उसी वक्त सतीश दां आया और उधार में सामान मांगने लगा. उधार देने से इनकार करने पर वह गाली गलौज करने लगा. जब इसका विरोध किया तो वह हाथ में लिए रड से पिटाई कर दी. हल्ला सुनकर उसकी मां नमिता एवं पिता सपन दां आये तथा वे लोग भी मेरी पिटाई करने लगे. तभी सतीश दां ने गले से चांदी की चेन, नमिता दां ने दुकान के गल्ले में रखे 27 सौ रुपये निकाल लिये. इधर सपन दां ने दुकान में रखे सामान को उलट-पुलट दिया तथा कुछ सामान साथ लेकर चला गया. यह भी पढ़ें : निरसा:">https://lagatar.in/nirsa-the-falcon-team-captured-the-trophy/">निरसा:
द फेलकॉन की टीम ने ट्रॉफी पर जमाया कब्जा [wpse_comments_template]
निरसा : दुकान में घुसकर मारपीट करने और छिनतई का आरोप

Leave a Comment