Nirsa : गलत पोस्ट कर एक समुदाय की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के मामले में कुमारधुबी पुलिस ने दो नाबालिगों को पकड़ा है. दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है. मामला शिवलीबाड़ी उत्तर पंचायत का है. जानकारी के मुताबिक पकड़े गये दोनों नाबालिग ने इंस्टाग्राम से फेसबुक स्टोरी पर एक पोस्ट अपलोड किया. जो वायरल हो गया. जिससे एक समुदाय की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचने का आरोप है. इस पोस्ट से उस समुदाय के लोग आक्रोशित हो गये. पोस्ट करने वाले दोनों नाबालिग के मुहल्ले से सटे उस समुदाय का मुहल्ला है. देखते देखते आक्रोशित लोग दोनों नाबालिग के घर के पास जुटने लगे और स्थिति बिगड़ने लगी. इसे भी पढ़ें-मांडर">https://lagatar.in/mander-assembly-by-election-dc-took-stock-of-hands-on-training-of-evm-vvpat/">मांडर
विधानसभा उपचुनाव : डीसी ने ईवीएम VVPAT की हैंड्स ऑन ट्रेनिंग का लिया जायजा यह देख समाजसेवी मो. मुस्तकीम ने कुमारधुबी पुलिस को इस संबंध में सूचना दे दी. सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और एक नाबालिग को पकड़कर ओपी ले गयी. बाद में दूसरे ने भी ओपी में सरेंडर कर दिया. दोनों के मोबाइल भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. इस संबंध में जावेद अख्तर नामक व्यक्ति ने कुमारधुबी ओपी में दोनों नाबालिग के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है. कुमारधुबी ओपी प्रभारी ललन प्रसाद सिंह ने कहा है कि धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के मामले में दो नाबालिगों को पकड़ा गया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. इस संबंध में लिखित शिकायत की गयी है. बताया गया कि एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. [wpse_comments_template]
निरसा : गलत पोस्ट कर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप, दो धराये, पूछताछ जारी

Leave a Comment