विकास के हैं समर्थक, मगर जनता के शव पर नहीं
इससे निरसा की जनता को छुटकारा दिलाना होगा. उन्होंने कहा कि हम विकास के समर्थक हैं. परंतु निरसा की जनता के शव पर नहीं. उन्होंने कहा कि हाईवा का संचालन अनुभवी चालकों को ही दिया जाए, साथ ही समय-समय पर इनकी जांच भी हो. एमपीएल के लिए नया एप्रोच रोड का जल्द निर्माण हो. रोड के दोनों तरफ लाइट एवं सुरक्षा की व्यवस्था हो. खुदया फाटक से लेकर एमपीएल तक सीसीटीवी कैमरे लगे. रोड में पानी का छिड़काव, समय-समय पर सुरक्षा के लिए ट्रैफिक जांच, एमपीएल सीएसआर के तहत एंबुलेंस की व्यवस्था, रेल लाइन के माध्यम से एमपीएल के कोयले की ढुलाई, स्थानीय लोगों को रोजगार, हाइवा का परिचालन 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से होना चाहिए. इन्हीं मुद्दों पर एमपीएल प्रबंधन से वार्ता हुई.15 दिन में मांगें नहीं हुई पूरी तो फिर आऊंगी सड़क पर
विधायक ने कहा कि 15 दिन के अंदर कदम उठाने को कहा गया है. यदि उनकी मांगों पर एमपीएल प्रबंधन ने सकारात्मक कदम नहीं उठाया तो निरसा की जनता के लिए पुनः रोड पर उतरेंगी. हालांकि एमपीएल की ओर से कहा गया कि विधायक की तमाम बातों पर सकारात्मक कदम जल्द उठाएगा. बैठक में धनबाद एसडीओ प्रेम कुमार तिवारी तिवारी , एमपीएल के सीइओ एस एच पांडे, पदाधिकारी दुर्गेश शर्मा, पदाधिकारी गोपाल बरनवाल, जिला परिषद सदस्य मिथुन रविदास ,मुखिया रोविन धीवर, प्रखंड अध्यक्ष जयशंकर सिंह, विस्पति पासवान, गौतम सेन गुप्ता, आकाश सेनगुप्ता आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-people-complained-in-public-court-deputy-commissioner-gave-assurance/">धनबाद: जनता दरबार में लोगों ने लगाई फरियाद, उपायुक्त ने दिया आश्वासन [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/dhanbad-people-complained-in-public-court-deputy-commissioner-gave-assurance/">

Leave a Comment