Nirsa : एग्यारकुंड प्रखंड सभागार में बुधवार 13 अप्रैल को बीडीओ विनोद कर्मकार की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों पर समीक्षा बैठक हुई. बैठक में प्रखंड स्तरीय कोषांग कर्मियों का चयन करते हुए प्रारम्भिक प्रशिक्षण दिया गया. बैठक में कहा गया कि वोटरों का सत्यापन कर लिया गया है. बूथ का भौतिक सत्यापन और रूट चार्ट तैयार हो गया है. कई मतदान केन्द्रों में शौचालय की कमी को भी पूरा कर लिया गया है. मतदाता सूची का प्रकाशन वार्ड और पंचायतों में हो चुका है.
बैठक में कहा गया कि मतदाता सूची में त्रुटियों को सुधार कर अंतिम सूची का प्रकाशन हो चुका है. नामांकन के समय सभी मतदाता सूची बांट दी जाएगी. पंचायत सचिवों को आदेश दिया गया है कि मतदान केन्द्र पर मूल भूत सुविधा का सत्यापन पुनः कर लें. यदि कोई कमी है तो अविलंब सुधार कर लें. बैठक में प्रकाश चन्द्रा, बहादुर मुर्मू, रेणु कुमारी, युगल बाउरी, अविनाश बाउरी, सावित्री कुमारी, अभिजीत कुमार, श्रीकांत मंडल, मुकेश रंजन के अलावा सभी पंचायत सचिव और रोजगार सेवक मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : निरसा : नौकरी के लिए महिला और दुधमुंहे बच्चों को लेकर धरना पर बैठे विस्थापित