Nirsa : मैथन एरिया 5 में आगामी 2 अप्रैल से शतचंडी महायज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भव्य आयोजन होगा. महायज्ञ की सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. सोमवार 28 मार्च को यह जानकारी देते हुए यज्ञ की आयोजक श्रीमती प्रमिला देवी ने बताया कि नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ के दौरान 2 अप्रैल को जल शोभायात्रा, 3 अप्रैल को मंडप पूजा 4 अप्रैल को दुर्गा पाठ 5 अप्रैल को हवन पूजन फल आदिवास, 6 अप्रैल को हवन पूजन, 7 अप्रैल को नगर भ्रमण, 8 को मंडप पूजन, हवन, 9 अप्रैल नगर भ्रमण, हवन-पूजन एवं 10 को पूर्णाहुति होगी. महायज्ञ में काशी, मथुरा, अयोध्या एवं वृंदावन के विद्वानों द्वारा प्रवचन एवं रामलीला का आयोजन किया जाएगा. यज्ञ के संयोजक श्री श्री 1008 श्री बाबा बालक दास द्वारा यज्ञ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें दो अप्रैल को कलश शोभायात्रा के दिन जूना अखाड़ा की भवानी मां शामिल होंगी, जो मैथन में पहली बार होगा. साथ ही यज्ञ में प्रतिदिन संध्या वृंदावन से आए दीदी नर्मदेश्वर जी द्वारा दुर्गा स्तुति एवं प्रवचन होगा. यज्ञ को सफल बनाने में बालक बाबा, साधना कुमारी, सुदेश सिंह, बबलू चौधरी, अजय सिंह, मुनचुन पासवान, रंजीत झा, दीनबंधु महतो, मानव दे सहित अन्य लोग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-the-girl-had-gone-to-bathe-in-the-pond-in-east-tundi-dead-body-found-in-the-field/">धनबाद:
पूर्वी टुंडी में तालाब स्नान करने गई थी युवती, खेत में मिला शव [wpse_comments_template]

निरसा : मैथन एरिया 5 में शतचंडी महायज्ञ की सारी तैयारी पूरी
