Search

निरसा : महामाया मंदिर का वार्षिकोत्सव संपन्न

Nirsa: निरसा स्थित महामाया मंदिर का वार्षिकोत्सव शनिवार 8 जनवरी को मंदिर समिति एवं निरसा मानवाधिकार संघ द्वारा धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर मंदिर में मां महामाया की पूजा अर्चना की गई. भक्तों ने क्षेत्र में सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की. कोरोना महामारी के तीसरे लहर से आम जनों को बचाने की कामना की. मंदिर कमेटी द्वारा भक्तों के लिए भंडारा की व्यवस्था की गई थी. सैकड़ों भक्तों ने मंदिर परिसर में साथ बैठकर मां का प्रसाद ग्रहण किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में राहुल पांडे, रविंद्र शर्मा, प्रणव सेनगुप्ता,  दिनेश साव, अजय सिंह, प्रदीप सिन्हा, गंगाधर गोस्वामी, सुरजीत भादुरी, गुड्डू, रजत आदि की भूमिका रही. यह भी पढ़ें : जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-momin-conference-distributed-warm-clothes-on-martyrdom-day/">जामताड़ा

: शहादत दिवस पर मोमिन कॉन्फ्रेंस ने बांटे गर्म कपड़े [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp