Search

निरसा : एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने वाली अलका को अपर्णा ने किया सम्मानित

Nirsa :  खास निरसा निवासी राजकुमार साव की बेटी अलका कुमारी साव ने कनाचूर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज मैंगलोर से एमबीबीएस की परीक्षा फर्स्ट क्लास में पास की है. उसने निरसा की माटी का मान बढ़ाया है. उसकी इस कामयाबी पर निरसा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता उसके आवास पहुंची और उसे शॉल ओढ़ाकर, पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित किया. लड़की के पिता सहित पूरे परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि बेटियां समाज के हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं. समाज को बेटे एवं बेटियों में अंतर करना छोड़, बेटियों को आगे बढ़ने का मौका देना चाहिए. मौके पर बृहस्पति पासवान, गोविंदा यादव, सत्यवान बाउरी, सजल पांडे, सजल दास, निताई दास, इंद्रजीत दास, विवेक मोदक, अनूप मोदक, सुदामा राम, अभिजीत माझी आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp